भारी वाहनों से उड़ रही धूल के कारण फसलें हो गईं नष्ट
गड़चिरोली भारी वाहनों से उड़ रही धूल के कारण फसलें हो गईं नष्ट
डिजिटल डेस्क, अहेरी.(गड़चिरोली)। एटापल्ली तहसील में स्थित सुरजागड़ लोह प्रकल्प से लोहा खनिज लादकर प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन आलापल्ली-आष्टी राष्ट्रीय महामार्ग से आवागमन कर रहे हैं। इन भारी वाहनों से उड़ रही धूल के कारण सड़क किनारे स्थित खेतों की फसल नष्ट हो गई, जिससे किसानों को भारी वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी व सरकार सड़क किनारे की फसलों का पंचनामा कर नुकसानग्रस्त किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग नुकसानग्रस्त किसानों ने रविवार को पूर्व विधायक दीपक आत्राम से भेंट लेकर सौंपे ज्ञापन में की है। आत्राम ने उन्हें शीघ्र मुआवजा दिलाने प्रयास करने की आश्वासन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि, सुरजागड़ प्रकल्प से लोहा खनिज लादकर आलापल्ली-आष्टी इस राष्ट्रीय महामार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन यातायात कर रहे हंै। खस्ता सड़क और भारी वाहनों से उड़ रही धूल के कारण बोरी, राजपुर पॅच, शिवणीपाठ, रामपुर चेक, खमनचेरू व लगाम आदि गांवों के किसानों की खड़ी फसल नष्ट हो गईं, जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ। ज्ञापन देते समय किसान अर्जुन शेंडे, पत्रु ठाकरे, सुरेश आदे, गोपाल आदे, बाबूराव आदे, नागेश मोहुर्ले, दशरथ निकोडे, बिच्छू कंपेलवार, शंकर निकेसर, यादव कोकीरवार, चंदू मोरे, फकीरा निकेसर, विलास निकेसर, बंडू कुसनाके, नागेश्वर वेलादी, मधुकर वेलादी, मीरा मडावी, जगन्नाथ मडावी, सरपंच रामलु कुडमथे आदि उपस्थित थे। नुकसानग्रस्त किसानों को संबंधित कंपनी व सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग ज्ञापन से की है।