सीपी ने किया अंबा व एकवीरा देवी मंदिर का निरीक्षण

अमरावती सीपी ने किया अंबा व एकवीरा देवी मंदिर का निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-23 12:56 GMT
सीपी ने किया अंबा व एकवीरा देवी मंदिर का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, अमरावती।    26 सितंबर से शुरू हाेनेवाले नवरात्रि महोत्सव पर कुलस्वामिनी अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगती रहती है। भीड़ के दौरान किसी प्रकार की अनुचित घटना को टालने और विशेषकर महिलाओं की भीड़ में मंगलसूत्र चोरी जैसी घटनाएं न हो, इस कारण उचित नियोजन करने और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा रक्षक नियुक्त करने के निर्देश भी पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने दिए।  उन्होंने अंबादेवी व एकवीरादेवी संस्थान को भेंट देकर दोनों मंदिरोंे के ट्रस्टियों के साथ चर्चा की। पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने गुरुवार को अंबादेवी मंदिर व एकवीरादेवी मंदिर को भेंट दी। 

उन्होंने समूचे मंदिर परिसर व यात्रा मार्ग का मुआयना कर मंदिर से पार्किंग व्यवस्था को दूर रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नवरात्रि उत्सव के बीच अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर परिसर में बंदोबस्त करते समय मंदिर की ओर जानेवाली यातायात के मार्गों में लगनेवाले दुकानों का किस तरह नियोजन करना इस बाबत अधिकारियों को सूचना दी। साथ ही घुमंतुओं से होनेवाली अतिक्रमण बाबत मनपा व अन्य सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय रखकर योग्य नियोजन करने के निर्देश भी दिए है। पुलिस उपायुक्त परिमंडल, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात व संबंधित थाना प्रभारी को उचित बंदोबस्त नियुक्त करने बाबत सूचनाएं दी। इसके साथ ही यात्रा में युवतियां व महिलाओं के साथ होनेवाली छेड़खानी, मंगलसूत्र चोरी व जेब कटिंग आदि की जानकारी इकट्‌ठा कर यात्रा में कोई विपरीत घटना नहीं होगी। इस बाबत सतर्कता बरतने की सूचना दी। इस समय संस्था के ट्रस्टी कर्वे तथा एकवीरादेवी संस्थान के अनिल खरैय्या, चंद्रशेखर कुलकर्णी व अन्य पदाधिकारी तथा पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, ट्राफिक के सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण डंुबरे तथा संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस आयुक्त ने दोनों संस्थान के ट्रस्टियों को सुरक्षा की दृष्टि से दोनों मंदिरो ंमें सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा रक्षक नियुक्त करने तथा अग्निशमन यंत्र लगाने की सूचना भी दी। 
 

Tags:    

Similar News