लॉकडाउन: जिंदा शख्स को मृत बताकर एंबुलेंस से जा रहे थे घर, पांच गिरफ्तार

लॉकडाउन: जिंदा शख्स को मृत बताकर एंबुलेंस से जा रहे थे घर, पांच गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-01 03:29 GMT

डिजिटल डेस्क, पुंछ। नोवल कोरोनावायरस से निपटने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन में फंसे लोग अब घर पहुंचने के लिए अजीब तरीके निकाल रहे हैं। पुंछ जिले के सुरनकोट में पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा जो अपने दोस्त को मृत बताकर एंबुलेंस से गांव जा रहे थे। हालांकि पुलिस ने गांव पहुंचने से पहले उनकी साजिश को फेल कर दिया। पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर चार लोगों को क्वारनटीन पर भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम सुरनकोट पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान एक निजी एंबुलेंस (PB02 CQ-6663) आती दिखी। पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की। एंबुलेंस सवार एक शख्स ने पुलिस को हाकम दीन पुत्र साहब दीन का डेथ सर्टिफिकेट दिखाया। पुलिस ने जांच की तो मृत शख्स जीवित निकला। पुलिस एंबुलेंस सहित सभी को स्टेशन ले आई। 

भूलकर भी अप्रैल फूल के चक्कर में मत करना ये काम, वरना होगी सख्त कार्रवाई

पूछताछ में उन्होंने बताया कि साहब दीन मंगलवार सुबह तक जम्मू में भर्ती था। उसे मृत बताकर हम घर जा रहे थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 420 और 109 के तहत मामला दर्ज किया है। 
 

Tags:    

Similar News