देशी शराब का जखीरा जब्त, दो लोग किए गिरफ्तार
पुलिस ने छापा मारा देशी शराब का जखीरा जब्त, दो लोग किए गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,अकोला। एक चार पहिया वाहन में अवैध रूप से शराब की ढुलाई कर उसकी बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है। ऐसी जानकारी स्थानीय अपराध शाखा के दल को मिली। जानकारी के आधार पर दल ने छापामार कार्रवाई कर 77 हजार रूपए की शराब तथा 6 लाख रूपए की चार पहिया वाहन जब्त कर लिया। स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले को मुखबीर ने गुप्त जानकारी दी कि एक वाहन में अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए लेकर जाया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने दल को कार्रवाई करने के आदेश दिए।
वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में दल ने बार्शिटाकली शहर के आयटीआय महाविद्यालय के सामने वाहन को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मुखबीर की जानकारी के अनुसार दल ने चार पहिया वाहन क्रमांक एम एच 29 आर 7436 को रोक कर जांच की। जांच के दौरान दल को वाहन में 77 हजार 280 रूपए मूल्य की 26 पेटी देशी शराब मिली। जिससे दल ने बार्शिटाली के मातंगपुरा निवासी 21 वर्षीय आकाश सिताराम राठोड, 31 वर्षीय गोरव्हा निवासी प्रदीप विजय राठोड को गिरफ्तार कर लिया। देशी शराब समेत 6 लाख 77 हजार 280 रूपए का माल जब्त कर लिया। उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, एलसीबी प्रमुख संतोष महल्ले के मार्गदर्शन में पीएसआई गोपाल जाधव, दशरथ बोरकर, गोकुल चव्हाण, स्वप्नील खेडकर, लीलाधर खंडारे, अविनाथ मावले ने अंजाम दिया।