Coronavirus in MP: अब तक 3,614 संक्रमित और 215 मौतें, राज्य के 75 फीसदी हिस्से तक कोरोना की दस्तक
Coronavirus in MP: अब तक 3,614 संक्रमित और 215 मौतें, राज्य के 75 फीसदी हिस्से तक कोरोना की दस्तक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3614 हो गई और मौतों का आंकड़ा 215 तक पहुंच गया है। राज्य के तीन जिले ऐसे हैं, जहां बीते 21 दिनों से कोरोना का नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े के साथ दायरा भी बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तो कोरोना बड़े शहरों से छोटे शहरों व कस्बों तक पहुंच चुका है और उसने राज्य के 75 फीसदी हिस्से तक अपनी पहुंच बना ली है। राज्य सरकार एक्टिव मरीजों की संख्या में आई कमी को लेकर कुछ राहत महसूस कर रही है।
राज्य के 52 में से 39 जिलों में कोरोना के मरीज मिल चुके है। मरीजों का आंकड़ा 3614 हो गया है वहीं मरने वालों का की संख्या 215 पर पहुंच गई है। यहां का मालवा और निमाड़ वह इलाका है, जहां लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। इसके अलावा भेापाल व जबलपुर में भी मरीज अन्य स्थानों की तुलना में ज्यादा है। इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज है और संख्या 1780 हो गई है। वहीं भोपाल में 704 मरीज है।
इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3614 हो गई है। इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज हैं, संख्या 1858 हो गई है। राजधानी भोपाल में 743, जबलपुर में 123, उज्जैन में 237, मुरैना में 22, खरगोन में 81, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 37 और खंडवा में 56 लोग कोराना से संक्रमित हैं। इसी तरह देवास में 43, रतलाम में 23, धार में 79, रायसेन में 64, शाजापुर में 8, मंदसौर में51,आगर मालवा में 13, बुरहानपुर में 55, सागर में 6, ग्वालियर में 22, नीमच में 12, श्योपुर में 4, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ व शहडोल में तीन-तीन, रीवा, भिंड व डिडोरी में दो-दो और अशोकनगर, बैतूल, पन्ना, झाबुआ,सीहोर व गुना में एक-एक मरीज के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।
52 में से 39 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण
इसके साथ ही राज्य के 52 में से 39 जिलों में कोरोना के मरीज मिल चुके है। सिर्फ 13 जिले ही ऐसे बचे है जहां अब तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया है। जिन जिलों में कोरोना मरीज मिले हैं, उनमें आठ जिलों में एक-एक मरीज है। कुल मिलाकर 20 जिले ऐसे हैं जहां मरीजों की संख्या 10 से कम है। वहीं मरने वाले मरीजों में इंदौर, भोपाल और उज्जैन सबसे आगे चल रहे है। अब तक राज्य में कुल 211 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अब तक प्रदेश में 215 लोगों की जान गई
स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, प्रदेश में मौतों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है। अब तक इंदौर में 89, भोपाल में 30, उज्जैन में 45, खरगोन में 8, खंडवा व देवास में 7-7 मौतें हुई हैं। अब तक 1676 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 891 लोग इंदौर से हैं। भोपाल में 393 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
कोरोना के एकक्टिव केसेस में आई कमी
राज्य सरकार इस बात को लेकर राहत महसूस कर रही है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव प्रकरणों की तुलना में कोरोना के एक्टिव केसेस में निरंतर कमी आ रही है, जो कि बहुत अच्छा संकेत है। हम कोरोना पर पूर्ण नियंत्रण करने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने पॉजिटिव और एक्टिव प्रकरणों का जिक्र करते हुए कहा प्रदेश में गत 16 अप्रैल को कोरोना पजिटिव केसेस की तुलना में कोरोना के एक्टिव केसेस का प्रतिशत 90 था, जो नौ मई को घटकर 51 रह गया है। इसी प्रकार 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 2050 थी, जो नौ मई को घटकर 1767 रह गई है।