Coronavirus Updates: भारत में बढ़ा खतरा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सख्ती, मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे PM मोदी
Coronavirus Updates: भारत में बढ़ा खतरा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सख्ती, मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे PM मोदी
Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-16 04:25 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। देश के महाराष्ट्र राज्य में बिगड़ते हालातों ने एक बार फिर बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। महाराष्ट्र में हालात इतने ज्यादा खराब हो चुके हैं कि यहां कई शहरों में लॉकडाउन लगाना पड़ा। वहीं, पंजाब प्रांत में राज्य सरकार ने सख्ती लागू करते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। यहां सभी तरह की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में कोरोना की नई गाइड लाइन जारी की गई है। भोपाल-इंदौर शहर में धारा 144 लगा दी गई है।
ऐसी है महाराष्ट्र की स्थिति
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्वव सरकार ने नागपुर में 21 मार्च तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं, पुणे में 31 मार्च तक रात 11 बजे से 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई। पुणे के सभी स्कूल, कॉलेज भी 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। औरंगाबाद में 4 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन है। ठाणे में 16 हॉट स्पॉट इलाके में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन है।
मध्य प्रदेश में स्थिति गंभीर
- मध्य प्रदेश में भी स्थिति गंभीर होती जा रही है
- यहां बीते सोमवार को 24 घंटे में 797 नए केस दर्ज किए गए हैं
- इस साल एक दिन में ये सबसे ज्यादा संक्रमण का आंकड़ा है
- पिछली बार की तरह इस बार भी इंदौर में कोरोना ने दोबारा तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है
- इंदौर-भोपाल में तो धारा 144 लगा दी गई है
- यानी धरना, प्रदर्शन, रैली, जूलूस या समारोह पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है
- रात साढ़े 10 बजे के बाद किसी भी कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है
पंजाब सरकार ने लिए फैसले
- पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सरकार ने एक बार फिर बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है
- 22 मार्च से शुरू होने वाली 12वीं की परीक्षाएं अब 20 अप्रैल से 24 मई तक चलेंगी
- जबकि 9 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षाएं अब 4 मई से होंगी
- राज्य सरकार ने 8 जिलों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है
- इनडोर कार्यक्रम में 100 और आउटडोर कार्यक्रम में 200 लोगों को रहने की ही इजाजत है
- पंजाब में कल 1818 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें सबसे चिंताजनक हालत जालंधर की है
मैच पर कोरोना का साया
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया-इंग्लैंड के मैच पर छाया कोरोना का साया
- तीसरे टी-20 में स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों की एंट्री नहीं होगी
- मैच के दौरान दर्शक दीर्घा खाली रहेगी, बीसीसीआई का ये फैसला पांव पसारते कोरोना को देखते हुए लिया गया है
- आज के मैच के अलावा अन्य दो टी 20 मैचों पर भी लागू होंगे
- गुजरात में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से इजाफा होने लगा है
- कल राज्य में 24 घंटे में 890 मामले दर्ज किए गए
- इसी खतरे को देखते हुए बगैर दर्शक मैच आयोजित करने का फैसला लिया गया है
राजस्थान की स्थिति
- यहां सोमवार को 251 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 132 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक 3.23 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.17 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,790 मरीजों की मौत हो गई। 2,572 का इलाज चल रहा है।
केरल की स्थिति
- केरल राज्य में सोमवार को 1,054 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 3,463 मरीज ठीक हुए और 11 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 10.92 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 10.60 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,408 संक्रमितों ने जान गंवाई है। 27,057 मरीजों का इलाज चल रहा है।
17 मार्च को मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में कोरोना की स्थिति को लेकर बात करेंगे
- 17 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक होगी
- पीएम मोदी कोरोना के बढ़ते मामले और वैक्सीनेशन पर जोर देने की बातों को लेकर चर्चा करेंगे
- मुख्यमंत्रियों से कोरोना से अबतक की लड़ाई और वैक्सीनेशन अभियान पर फीडबैक भी लेंगे
- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ली जाएगी