कोरोना का खौफ : दुबई से लौटे शख्स का जीना हुआ मुहाल, पीने का पानी भी नहीं हो रहा नसीब

कोरोना का खौफ : दुबई से लौटे शख्स का जीना हुआ मुहाल, पीने का पानी भी नहीं हो रहा नसीब

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-18 14:57 GMT
कोरोना का खौफ : दुबई से लौटे शख्स का जीना हुआ मुहाल, पीने का पानी भी नहीं हो रहा नसीब

डिजिटल डेस्क, तुमसर(भंडारा)। कोरोना का खौफ लोगों में इस कदर है कि लोग बाहर से आने वाले शख्स से तौबा कर रहे हैं। लोगों के मन में कोरोना को लेकर चल रही दहशत का खामियाजा तुमसर  के विनोबा भावे नगर के रहने वाले एक शख्श को भुगतना पड़ रहा है ।यह शख्श 19 मार्च को दुबई से लौटा था और लौटने के तुरंत बाद मुहल्ले वालों ने उसे उसके ही घर में प्रवेश करने से इंकार कर दिया । इसकी सूचना वहां के डॉक्टर  व अधिकारियों को दी जिसके बाद उसे 14 दिन के क्वांरटाइन में रखा गया ।

क्वांरटाइन में रखने के बाद जब उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो उसे छुट्टी दे दी गई । वह तुमसर अपने घर लौट आया लेकिन घर लौटने के बाद   मुहल्ले वाले   न तो उसे देखना चाहते हैं और न ही उसे पीने का पानी भरने देते  हैं। इस शख्श को पीने के पानी के लिए लगभग 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है । इस व्यक्ति का कहना है कि मैं जहां से भी गुजरता हूं जाने के बाद लोग और पानी डालकर साफ करते हैं। मैं लोगों से प्रताड़ित हो गया हूं । मुझे ऐसा लगता है कि आत्महत्या कर लेनी चाहिए । यह शख्श अधिकारी और पुलिस से गुहार लगाकर थक गया है । उनका कहना है कि मेरे और मेरे परिवार को इस तरह प्रताड़ित किया जाता है कि मैं बेहद दुखी हो चुका हूं मुझे ऐसा लगता है कि मुझे शहर  छोड़कर चले जाना चाहिए लेकिन समय ऐसा है कि कोई कदम भी नहीं उठाया जा सकता।

लोगों ने अपने कुएं से पानी भरने से किया इनकार किया  
तहसीलदार गजेंद्र बालपांडे ने बताया कि दुबई से लौटने वाले व्यक्ति को कुछ दिनों पहले क्वांरटाइन से घर भेजा गया। अब आसपास के लोगों द्वारा प्रताड़ित करने की जानकारी सामने आयी है। नगरपरिषद की टीम  को उनके घर भेजकर पानी का प्रबंधन किया जाएगा। साथ ही नागरिकों के बर्ताव में बदलाव लाने पुलिस प्रशासन की सहायता ली जायेगी।

Tags:    

Similar News