कोरोना योद्धा डॉक्टर बढ़ा रहे हैं मरीजों का हौसला "खुशियों की दास्तां" गंभीर स्थिति में बीएमसी आए अखिलेश, आज स्वस्थ हैं!
कोरोना योद्धा डॉक्टर बढ़ा रहे हैं मरीजों का हौसला "खुशियों की दास्तां" गंभीर स्थिति में बीएमसी आए अखिलेश, आज स्वस्थ हैं!
डिजिटल डेस्क | सागर विषम परिस्थितियों में भी कोरोना संक्रमितों का मनोबल बनाए रखने के साथ-साथ उन्हें लगातार स्वस्थ बनाने में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसा ही नेक कार्य कर रहे हैं बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के डॉक्टर अभय तिर्की।
गंभीर स्थिति में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुँचे श्री अखिलेश दुबे अगले एक दो दिन में डिस्चार्ज होकर अपने घर भी पहुँच जाएंगे। अखिलेश जी ने बताया कि जब वे बीएमसी में भर्ती हुए थे तब उनका ऑक्सीजन सेच्यूरेशन 80 था।
डॉक्टर तिर्की द्वारा किए गये लगातार उपचार एवं काउंसलिंग के माध्यम से आज श्री अखिलेश दुबे का ऑक्सीजन सेच्यूरेशन 92, 93 के करीब आ रहा है।
उनके स्वास्थ्य में सुधार होने की यह गति लगातार बनी हुई है। डॉक्टर का कहना है कि वे अगले एक-दो दिन में डिस्चार्ज होकर अपने घर भी पहुँच जाएँगें।
अखिलेश जी ने बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज द्वारा दी जा रही सुविधाओं से पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं तथा समस्त बीएमसी प्रबंधन एवं डॉक्टरों का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।