कोरोना योद्धा : 23 मरीज़ों को किया गया डिस्चार्ज

कोरोना योद्धा : 23 मरीज़ों को किया गया डिस्चार्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-21 10:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को खेड़ली बाजार मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरूष, 29 वर्षीय युवक एवं 21 वर्षीय युवक, तिवरखेड़ प्रभात पट्टन निवासी 53 वर्षीय पुरूष, मासोद प्रभात पट्टन निवासी 55 वर्षीय पुरूष, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला का 28 वर्षीय युवक, तिवरखेड़ प्रभात पट्टन निवासी 20 वर्षीय पुरूष, 60 वर्षीय महिला, 72 वर्षीय पुरूष एवं 42 वर्षीय महिला, टिकारी बैतूल निवासी 48 वर्षीय महिला, कालापाठा निवासी 62 वर्षीय महिला एवं 32 वर्षीय पुरूष, विवेकानंद वार्ड बगडोना घोड़ाडोंगरी निवासी 27 वर्षीय युवक, जवाहर वार्ड बैतूल निवासी 29 वर्षीय युवती, तिवरखेड़ प्रभात पट्टन निवासी 52 वर्षीय महिला, कोविड केयर सेंटर आमला का 30 वर्षीय युवक, तिवरखेड़ प्रभात पट्टन निवासी 40 वर्षीय महिला एवं 65 वर्षीय पुरूष, छिंदखेड़ा प्रभात पट्टन निवासी 40 वर्षीय महिला, मासोद प्रभात पट्टन निवासी 42 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय महिला एवं 24 वर्षीय युवती को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

Similar News