Corona: केंद्रीय मंत्री के भाई को नहीं मिल रहा बेड! ट्विटर पर लिखा, प्लीज हेल्प करें!
Corona: केंद्रीय मंत्री के भाई को नहीं मिल रहा बेड! ट्विटर पर लिखा, प्लीज हेल्प करें!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) से हालात अब बेकाबू होते नजर आने लगे हैं। देशभर के कई राज्यों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं धरासाई जान पड़ रही हैं। उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में बेड मिलना मुश्किल हो गया है। आलम यह है कि, केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदारों तक को बेड नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और लोगों से गुहार लगाई!
दरअसल, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के भाई जो कोरोना वायरस से संक्रमित है। लेकिन उन्हें इलाज के लिए बेड नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने अपने भाई के इलाज के लिए मदद की अपील की है।
Covid-19 India: कोरोना से मचा त्राहीमाम, 24 घंटे में मिले 2 लाख 61 हजार से ज्यादा केस
जनरल वीके सिंह ने ट्विटर पर मदद मांगते हुए लिखा है, प्लीज हमारी हेल्प करे मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है। अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस ट्वीट में उन्होंने गाजियाबाद के डीएम, सीएम योगी के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी, नोएडा के विधायक पंकज सिंह को टैग किया है।
@dm_ghaziabad
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) April 18, 2021
Please check this out
प्लीज़ हमारी हेल्प करे मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है।अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। @shalabhmani @PankajSinghBJP @Gen_VKSingh