कोरोना का कहर: 93 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 50 हुए डिस्चार्ज

कोरोना का कहर: 93 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 50 हुए डिस्चार्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-13 18:18 GMT
कोरोना का कहर: 93 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 50 हुए डिस्चार्ज



डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर आज गुरुवार को 50 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 93  नए मरीज सामने आए हैं । आज डिस्चार्ज हुये 50 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या  1456 हो गई है । वहीं कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 93 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 2159 पहुँच गई है । पिछले 24 घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 46 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 657 हो गये हैं । आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक 1193 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं । वहीं 1241 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गए हैं ।
 दो नये कन्टेनमेन्ट जोन बने-
कोरोना वायरस के  नए प्रकरणों के मिलने की वजह से शहर में दो नए कन्टेनमेन्ट जोन बनाए गए हैं । वहीं बीते कई दिनों से कोई कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आने से तीन कन्टेनमेन्ट जोन को डिनोटिफाई किया गया है । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने आज इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं । जबलपुर शहर में दो नए बनाये गये कन्टेनमेन्ट जोन में चण्डाल भाटा ट्रांसपोर्ट नगर का प्रभावित क्षेत्र और विश्वकर्मा का बाडा लटकारी के पड़ाव का प्रभावित क्षेत्र शामिल है । जिन तीन कन्टेनमेन्ट जोन को हटाया गया है उनमें आजाद नगर राँझी, परमानन्द आश्रम ग्वारीघाट तथा राजीव नगर संजय गांधी वार्ड शामिल हैं ।

Tags:    

Similar News