राजनीति: बरनाला उपचुनाव के साथ हो जाएगा आम आदमी पार्टी का समापन अमरिंदर सिंह

पंजाब की बरनाला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार जारी है। इसी के चलते पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह उर्फ राजा वडिंग ने शनिवार को पार्टी प्रत्याशी कुलदीप सिंह काला ढिल्लों के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल और सुखबीर बादल को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बरनाला उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का समापन समारोह भी हो जाएगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-16 19:02 GMT

बरनाला, 16 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब की बरनाला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार जारी है। इसी के चलते पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह उर्फ राजा वडिंग ने शनिवार को पार्टी प्रत्याशी कुलदीप सिंह काला ढिल्लों के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल और सुखबीर बादल को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बरनाला उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का समापन समारोह भी हो जाएगा।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह उर्फ राजा वडिंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "बरनाला और संगरूर में ही आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ था और बरनाला उपचुनाव में लोग कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी का समापन समारोह भी बरनाला उपचुनाव में हो जाएगा।"

उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को 3 साल हो चुके हैं और इस दौरान अरविंद केजरीवाल पंजाब के कोने-कोने में गए, लेकिन इन तीन सालों में उन्होंने किसी भी क्षेत्र की खबर नहीं ली। अब जब उपचुनाव आया है तो केजरीवाल यहां प्रचार कर रहे हैं। उन्हें चुनाव आते ही पंजाब और उसका हर एक क्षेत्र याद आ जाता है। इस उपचुनाव में लोग आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से नकार चुके हैं।"

अमरिंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे को लेकर उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "जब बादल से उनकी पार्टी की कोर कमेटी ने इस्तीफा मांगा उन्होंने तब तो नहीं दिया। मुझे ऐसा लगता है कि सुखबीर सिंह बादल कहीं भाजपा में शामिल न हो जाएं। ये तो वहीं बात हो गई जो 2020 में हरसिमरत कौर के साथ हुई थी। जब केंद्र सरकार ने काले कानून बनाए तो हरसिमरत कौर बादल ने उसका समर्थन किया, लेकिन बाद में किसानों के रोष को देखते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News