सहकारी व्यवस्थापन पदविका का पाठ्यक्रम होेगा शुरू
31 जनवरी तक शुरू रहेगी प्रवेश प्रक्रिया सहकारी व्यवस्थापन पदविका का पाठ्यक्रम होेगा शुरू
डिजिटल डेस्क, अमरावती । सहकारी व्यवस्थापन पदविका का 6 महीने का पाठ्यक्रम राज्य सहकारी संघ द्वारा शुरू किया जा रहा है। इसके लिए इच्छुकों से 31 जनवरी से पहले प्रवेश लेने का आह्वान किया गया है। सहकारी संस्था में काम करनेवाले कर्मचारियों के पास सहकारी व्यवस्थापन पदविका (डीसीएम) रहना आवश्यक है। सहकारी संस्थाओं में नाैकरी करनेवालों को कामकाज संभालकर यह पाठ्यक्रम पूर्ण करते आना चाहिए और सुशिक्षित बेरोजगारों को संस्था में नौकरी का अवसर मिलना चाहिए। इसके लिए सहकारी संघ द्वारा यह पाठ्यक्रम पोस्टल पद्धति से शुरू है। संस्था द्वारा 103 वर्ष से 13 सहकार प्रशिक्षण केंद्र व 33 जिला सहकारी बोर्ड द्वारा सहकार शिक्षण व प्रशिक्षण का कार्य निरंतर शुरू है। पदविका हासिल करने के लिए अमरावती विभाग के इच्छुकों ने स्थानीय भाऊसाहब भोकरे सहकार प्रशिक्षण केंद्र व उसके अंतर्गत अमरावती व यवतमाल स्थित जिला सहकारी बोर्ड से संपर्क करने का आह्वान किया है।