190 करोड़ की सड़कों के निर्माण में ठेकेदार की मनमानी - आधा समय बीत गया ,नहीं हुआ भर काम
190 करोड़ की सड़कों के निर्माण में ठेकेदार की मनमानी - आधा समय बीत गया ,नहीं हुआ भर काम
डिजिटल डेस्क,कटनी। मेजर डिस्ट्रिक रोड में शामिल जिले की सात सड़कों के लिए नेशनल डेवलपमेंट बैंक से 190 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। निर्माण एजेंसी की लापरवाही पहले ही दौर में सामने आने लगी है। जिससे समय पर इन सड़कों का पूर्ण होना मुश्किल लग रहा है। निर्माण एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ेगा, जिनके लिए शासन ने करोड़ों रुपये स्वीकृत किए हैं। एग्रीमेंट हुए लगभग आठ माह बीत चुके हैं पर अभी सात में से केवल दो सड़कों का काम शुरू किया है। उनमें भी पांच प्रतिशत कार्य नहीं हो पाया है। जबकि 24 माह में सड़कों का निर्माण पूर्ण करना है।
इन सडक़ों का होना है निर्माण
लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाकल-पटेरिया रोड (12.9 किमी), झिंझरी-बिलहरी-देवगांव रोड (21.34 किमी), स्लीमनाबाद-बहोरीबदं रोड (14.87 किमी),कटनी-कैलवारा-खरखरी-मोहास रोड (37 किमी), कटनी-छपरवाह-देवरी हटाई रोड (12 किमी), पिपरौंध-निवार-बड़वारा-विजयराघवगढ़-कैमोर रोड (19.33 किमी) का निर्माण होना है।
बीच में ही बंद कर दिया काम
सात में से दो सड़कों बहोरीबंद-स्लीमनाबाद एवं झिंझरी-बिलहरी-देवगांव रोड का निर्माण ठेकेदार ने प्रारंभ किया था। तीन माह से इसका काम भी बंद पड़ा है। बताया गया है कि झिंझरी-देवगांव रोड में केवल पुलियों का काम किया गया है, सड़क का काम शुरू ही नहीं हुआ है। जबकि बहोरीबंद-स्लीमनाबाद रोड में अर्थवर्क करके छोड़ दिया गया।
सात माह पहले हुआ था एग्रीमेंंट
कंसल्टेंट एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार कटनी जिले की जिन सात सड़कों को एमडीआर में शामिल किया गया है, उनके निर्माण का ठेका हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है। सड़कों के निर्माण के लिए ठेका कंपनी से तीन सितम्बर 2018 को एग्रीमेंट हुआ था। एग्रामेंट के अनुसार 24 माह में निर्माण पूर्ण करना है। आठ माह का समय बीत चुका है और 16 माह में सड़कों निर्माण पूर्ण कराने में विभाग के अधिकारियों को ही भरोसा नहीं है।
पांच करोड़ की सड़क का निकला कचूमर
नेशनल हाइवे तिराहा बड़वारा से रोहनिया-बसाड़ी तक 12 किलोमीटर सडक़ के परखच्चे उड़ गए हैं। दस साल पहले लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क का ओवरलोड रेत वाहनों की धमाचौकड़ी से कचूमर निकल गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की इस रोड पर वैसे तो आठ टन से अधिक भार वाले वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है पर यहां 30 से 35 टन रेत लोड वाहन दौड़ते हैं। अब यह सड़क लोक निर्माण विभाग को सौंप दी गई है। एमडीआर में शामिल इस सड़क का निर्माण ही प्रारंभ नहीं हुआ है।
इनका कहना है
एमडीआर में शामिल कटनी जिले की सात सड़कों के लिए 190 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। टेंडर हो चुके हैं और हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी से एग्रीमेंट सितम्बर 2018 में हुआ था। कंपनी को 24 माह में कार्य पूर्ण करना है। यह सही है कि अभी केवल दो सड़कों का काम ही प्रारंभ किया गया है। समय सीमा में कार्य करने के लिए कंपनी के पत्राचार किया गया है। यदि समय पर कार्य नहीं होगा तो कंपनी पर पैनाल्टी लगाने का प्रावधान है।
- एस.के.सिंह, इंजीनियर कंसल्टेंट एजेंसी