इंदौर-मनमाड रेल परियोजना के निर्माण का कार्य हुआ शुरू

लंबे समय से बंद पड़ा था कार्य इंदौर-मनमाड रेल परियोजना के निर्माण का कार्य हुआ शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-10 14:04 GMT
इंदौर-मनमाड रेल परियोजना के निर्माण का कार्य हुआ शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2017 से ठंडे बस्ते में पड़ी 368 किलोमीटर लंबी इंदौर-मनमाड रेल परियोजना को गति मिलना शुरु हो गया है। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद डॉ सुभाष भामरे के मुताबिक इस रेल परियोजना में सबसे महत्वपूर्ण धूले-नर्दाना (56 किलोमीटर) लाइन का काम अगले 3 वर्ष के भीतर पूरा हो जाएगा। व र्ष 2016-17 में इस परियोजना को बजट में शामिल कर लिया गया था और जुलाई 2017 में इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी लागत 8857.97 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

सांसद भामरे बताते है कि इस परियोजना को पहले जेएनपीटी, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से पूरा किया जाना था, जिसमें जवाहरलाल नेहरु पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) की 55 प्रतिशत, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार क्रमश: 15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, लेकिन जेएनपीटी के अधिकारी हिस्सेदारी देने के विरोध में थे। लिहाजा यह परियोजना ठंडे बस्ते में पड़ने की नौबत आ गई थी, लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पहल से रेलवे ने यह निर्णय लिया कि इस परियोजना को रेल मंत्रालय द्वारा पूरा किया जाएगा। यह भी समझौता कर लिया गया कि दोनों राज्यों को अपने हिस्से की 15 प्रतिशत राशि देने के बजाय वे मुफ्त में जमीन उपलब्ध कराएगी। जिस पर राज्यों ने हामी भरी है। सांसद भामरे कहते है कि इस तरह से 2019 में प्रधानमंत्री के हाथों से इसका भूमिपूजन कराने के बाद इसके निर्माण की आशा पल्लवित हो गई। 2020 में मैंने इसके लिए राशि भी मंजूर करा ली है और फिलहाल इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू है। उन्होंने बताया कि चार चरणों में बनने वाली इस परियोजना का पहले चरण में धुले-नर्दाना के बीच 56 किलोमीटर लाइन का काम 3 वर्षों के भीतर पूरा हो जाएगा। आगे के चरणों का काम पूरा होने में कितना समय लगेगा, इस पर वे कहते है कि आगे भी कमोबेश इसे इतना ही समय लगेगा। 
    


 

Tags:    

Similar News