कामगारों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस का धरना आंदोलन
संसद भवन का घेराव कामगारों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस का धरना आंदोलन
डिजिटल डेस्क, वाशिम | अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस की ओर से कामगारों के अधिकारों को लेकर संसद भवन दिल्ली का घेराव करने का आयोजन किया गया, जिसके समर्थन में महाराष्ट्र प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस वाशिम की ओर से स्थानीय उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन कर उपविभागीय अधिकारी के मार्फत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निवेदन भेजा गया।
उपविभागीय अधिकारी को सौंपे गए निवेदन में शहरी रोज़गार गैरंटी कानून अमल में लाने, मनरेगा योजना की माफियागिरी समाप्त करने, यात्री मज़दूर तथा श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान करने, असंगठित श्रमिकों की सीधी आर्थिक सहायता करने, असंगठित श्रमिक मंडलों में श्रमिकों की पंजीयन प्रक्रिया तुरंत शुरु करने, केंद्र सरकार से श्रमिक विरोधी नीति व कानून रद्द करने आदि मांगें की गई।