छग कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति ने बंद कमरे में किया मौजूदा हालातों पर मंथन
मिशन 2023 छग कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति ने बंद कमरे में किया मौजूदा हालातों पर मंथन
डिजिटल डेस्क, रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों का शुक्रवार को राजधानी में जमावड़ा रहा। मिशन 2023 को लेकर राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में हुई। राजीव भवन के बंद कमरे में चली इस बैठक में पुनिया सीएम भूपेश बघेल तथा कद्दावर मंत्री टी.एस. सिंहदेव को साथ लेकर बैठे। उन्होंने सभी बड़े नेताओं को आपस में समन्वय रखते हुए आगामी चुनाव में उतरने की नसीहत दी है। पुनिया ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के अन्य सदस्यों गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिव डहरिया और अमरजीत भगत, विधायक सत्यनारायण शर्मा और धनेंद्र साहू, चंदन यादव, सप्तगिरि शंकर उलका सहित अन्य नेताओं के साथ मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की। विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों का जवाब कैसे दिए जाए, इस पर भी चर्चा हुई। बैठक में आदिवासी आरक्षण, धान खरीदी जैसे प्रदेश के बड़े सियासी मुद्दों के अलावा कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से प्रदेश कांग्रेस को दी गई कार्यक्रमों की जिम्मेदारी पर भी चर्चा हुई।
पुनिया तीन दिन बस्तर में रहेंगे
पीएसी की बैठक के बाद पुनिया बस्तर रवाना हो गए। अपने तीन दिन के प्रवास के दौरान वे जगदलपुर तथा दंतेवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ आने वाले चुनाव की रणनीतियां बनाएंगे। साथ ही पार्टी में क्या-क्या हुआ है इसकी समीक्षा करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्हें सरकार बनने के बाद संगठन के काम-काज से दूर रखा गया वे पुनिया के सामने अपनी बात भी रखेंगे।