पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- गजब का विकास हुआ
पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- गजब का विकास हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, पेट्रोल-डीजल के दामों में गजब का विकास हुआ है। मोदी सरकार ईंधन पर भारी टैस्स वसूलकर जनता को लूट रही है। यही कारण है कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी लागू करने को तैयार नहीं है।
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में ग़ज़ब का ‘विकास’ हुआ है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 7, 2021
मोदी सरकार ईंधन पर भारी टैक्स वसूलकर जनता को लूट रही है।
यही कारण है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल पर GST लागू करने को तैयार नहीं। pic.twitter.com/suIfMtK8Bh
बता दें कि तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 84.20 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। मुंबई में पेट्रोल 90.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.07 रुपये प्रति लीटर है. यह दिल्ली में पेट्रोल की अब तक की सबसे अधिक कीमत है, जबकि मुंबई में डीजल रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।