राहुल गांधी बोले- जम्मू कश्मीर को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा, मोदी को बताया- हिंदुस्तान को बांटने वाला

कांग्रेस की कश्मीरियत राहुल गांधी बोले- जम्मू कश्मीर को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा, मोदी को बताया- हिंदुस्तान को बांटने वाला

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-10 05:57 GMT

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के पहली बार घाटी के दौर पर पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा वापस मिलना चाहिए और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए। मैं डर के खिलाफ लड़ता हूं। मैं जहां भी जाता हूं, मेरी लड़ाई नफरत के खिलाफ है। हममें और बाकी पार्टियों में यह अंतर है कि हम किसी से नफरत नहीं करते, हम किसी पर हिंसा का प्रयोग नहीं करते हैं। मैं यह चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा है, वह जल्दी से जल्दी आपको वापस मिले और लोकतांत्रिक प्रक्रिया फिर से शुरू हो।

राहुल गांधी ने कहा, यह हमारे देश का कल्चर है, यह सिर्फ जम्मू-कश्मीर का नहीं, यह पूरे हिंदुस्तान का कल्चर है। मगर मेरा संदेश यह है कि मैं यहाँ इज्ज़त और प्यार लेकर आया हूं। मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ता हूं। हम लड़ेंगे और उनकी हिंदुस्तान को बांटने की विचारधारा है, हिंदुस्तान को तोड़ने की विचारधारा है, हिंसा की विचारधारा है; उसके खिलाफ हम लड़ेंगे और हरायेंगे। यहां मैं आपको मुख्य संदेश यह देना चाहता हूं कि मैं आपके साथ इज्ज़त का रिश्ता, प्यार का रिश्ता चाहता हूं। बाकी हिंदुस्तान पर अप्रत्यक्ष और जम्मू-कश्मीर पर प्रत्यक्ष रूप से आक्रमण हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा, मैं जानता हूं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को दुख हुआ है, दर्द हुआ है। प्रेस की जो जिम्मेदारी है, उसको यह पूरा नहीं करते हैं। तो यह पूरे देश पर आक्रमण है। जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और बंगाल पर; हिंदुस्तान का जो कॉन्सेप्ट है, हमारा लोकतांत्रिक ढांचा है, संविधान है, उस पर आक्रमण किया जा रहा है। प्रेस के मित्रों को जो सच्चाई लिखनी चाहिए, ये वह सच्चाई नहीं लिखते हैं। प्रेस के मित्रों को भी दबाया जाता है, धमकाया जाता है। पूरे हिंदुस्तान में यह डरे हुए हैं कि कहीं कुछ लिख दिया तो नौकरी चली जायेगी।

राहुल गांधी ने कहा, हमारा परिवार दिल्ली में रहता है, उससे पहले इलाहाबाद में और उससे पहले कश्मीर में। मैं भी कश्मीरियत में विश्वास करता हूं। इसका थोड़ा सा हिस्सा मेरी रगों में भी है। हमने प्यार और जुड़ाव से कश्मीर को अलग तरीके से सुलझाने की कोशिश की लेकिन बीजेपी ने सभी अच्छे कामों को तोड़ दिया है। हम जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोग आहत हैं। मुझे प्यार और समझ का रिश्ता चाहिए। मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा और आपको राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ूंगा। मैं जम्मू और लद्दाख का भी दौरा कर रहा हूं। यह तो शुरुआत है. मुझे दो साल पहले एयरपोर्ट पर रोका गया था और अब मैं बार-बार आऊंगा।

राहुल गांधी ने कहा, वे संसद में बोलने नहीं देते हैं, हमें दबा देते हैं। मैं संसद में पेगासस, राफेल, जम्मू-कश्मीर, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के बारे में नहीं बोल सकता। ये लोग हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। संसद में पेगासस और राफेल के बारे में, जम्मू-कश्मीर के बारे में, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के बारे में बोलने नहीं दिया जाता। हिंदुस्तान के सभी संस्थानों पर ये लोग आक्रमण कर रहे हैं। न्यायपालिका पर आक्रमण कर रहे हैं, विधानसभा-लोकसभा-राज्यसभा पर आक्रमण कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा, सिर्फ जम्मू और कश्मीर पर आक्रमण नहीं हो रहा है। आज पूरे हिंदुस्तान पर आक्रमण हो रहा है। संसद में हमें बोलने नहीं देते, हमें दबा दिया जाता है। आपने जम्मू-कश्मीर के लोगों से प्यार और इज्ज़त से बात की, आप गले लगे और आप जो भी काम करवाना चाहते हो, वह आप कर सकते हो। लेकिन अगर आपने जम्मू-कश्मीर को नफरत दिखाई, हिंसा दिखाई; जो आप प्यार से करवा सकते हो, वह आप नफरत से नहीं करवा सकते।

राहुल गांधी ने कहा, मैं यह भी समझता हूं, यह भावना मेरे अंदर भी है कि आप जो मुझसे प्यार और इज्ज़त से करवा सकते हो, वह नफरत और हिंसा से कभी नहीं करवा सकते हो। जम्मू-कश्मीर की स्ट्रेंथ आपका भाईचारा है, जीने का तरीका है, एक-दूसरे को इज्ज़त और प्यार से देखने का तरीका है; यह आपकी स्ट्रेंथ है। उसकी नींव में कश्मीरियत जुड़ी हुई है। मेरा परिवार दिल्ली में रहता है, दिल्ली से पहले मेरा परिवार इलाहाबाद में रहता था और इलाहाबाद से पहले मेरा परिवार यहाँ रहता था। इसलिए मैं कह सकता हूं कि आपकी जो सोच है, जिसको कश्मीरियत कहते हैं, वह मेरे अंदर भी है।

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर है। घाटी से धारा 370 हटने के बाद पहली बार घाटी के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने सुबह खीर भवानी माता के दर्शन किए। इसके बाद डल झील किनारे स्थित हजरतबल दरगाह गए। वहीं, एमए रोड श्रीनगर में नवनिर्मित कांग्रेस भवन का उद्घाटन भी किया। 

 

श्रीनगर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी शाम छह बजे पहुंचे, जहां प्रदेशाध्यक्ष मीर, एआईसीसी की जम्मू कश्मीर की प्रभारी रजनी पाटिल, पीरजादा मोहम्मद सैयद, सैफुद्दीन सोज, तारिक हमीद कर्रा, रमण भल्ला, योगेश साहनी, मूलाराम आदि ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राहुल का स्वागत किया। 

Tags:    

Similar News