मुख्याधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने दी कलेक्ट्रेट पर दस्तक
गड़चिरोली मुख्याधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने दी कलेक्ट्रेट पर दस्तक
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। पांच दिन पूर्व शहर के स्वामी विवेकानंद नगर की पानी की टंकी में एक मनोरोगी ने कूदकर आत्महत्या की। दूसरे ही दिन इसी टंकी की मुख्य पाइप-लाइन से मृत व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बाहर निकाला गया। जबकि मंगलवार की शाम इसी प्रभाग के मुन्ना आत्राम नामक व्यक्ति के नल से मांस के टुकड़े पाये गये। इस घटना से प्रभाग वासियों में दहशत का माहौल निर्माण हुआ है। इसके लिए नगर परिषद के मुख्याधिकारी जिम्मेदार होकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेस के अनुसूचित जाति सेल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी। इस समय सेल के जिलाध्यक्ष रजनीकांत मोटघरे के नेतृत्व में जिलाधीश संजय मीणा को ज्ञापन सौंपा गया।
अपने ज्ञापन में मोटघरे ने बताया कि, मुख्य पाइप-लाइन से शव निकालने के बाद भी मुख्याधिकारी ने जलापूर्ति शुरू रखी। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, नगर परिषद प्रशासन नगर वासियों के स्वास्थ्य के संदर्भ में कितना गंभीर है। मांस के टुकड़े मिलने के बाद नप प्रशासन ने शहर में मुनादी देकर नल के पानी का उपयोग न करने की सूचना दी है। शुक्रवार तक नलों में पानी छोड़ा जाएगा। लेकिन इसका किसी तरह से उपयोग न करने की मुनादी दी जा रही है। पानी की टंकी और मुख्य पाइप-लाइन को उचित तरीके से साफ नहीं किये जाने से नल से मांस के टुकड़े मिले हैं। स्वामी विवेकानंद नगर समेत शहर की सभी पानी टंकियों के लिए सुरक्षा रक्षक की नियुक्ति करना, टंकी को ताला बंद ढक्कन लगाना, टंकी और पाइप-लाइन की तत्काल सफाई करना, पानी के नमूने लेकर इसकी लैब में टेस्ट कराना आदि सूचना देकर और इस मामले में लापरवाही बरतने वाले नगर परिषद के मुख्याधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गयी। इस समय कांग्रेस के अनुसूचित जाति सेल के जिलाध्यक्ष रजनीकांत मोटघरे समेत दामोधर मंडलवार, वामन सावसाकडे, रमेश चौधरी, संजय चन्ने, अमजद खान, शंकर सालोटकर, मयूर गावतुरे, जावेद खान आिद उपस्थित थे।