इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट के रैंडोमाइजेशन का काम पूरा : मुद्गल
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट के रैंडोमाइजेशन का काम पूरा : मुद्गल
डिजिटल डेस्क,नागपुर। नागपुर व रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 9 हजार 671 बैलेट यूनिट, 5 हजार 440 कंट्रोल यूनिट एवं चुनाव में पहली बार 5 हजार 866 वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल होगा। विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट मशीनों का वितरण करते समय चुनाव आयोग के ईवीएम मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के आधार पर पहला रैंडोमाइजेशन पूरा होने की जानकारी जिलाधीश अश्विन मुद्गल ने दी। बचत भवन सभागृह में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट मशीनों का रैंडोमाइजेशन विविध पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति हुआ। उप जिलानिर्वाचन अधिकारी राजलक्ष्मी शहा व नोडल अधिकारी तथा खाद्यान्न वितरण अधिकारी प्रशांत काले उपस्थित थे।
ईवीएम मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर तैयार
लोकसभा चुनाव के लिए जिले के 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट मशीन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस्तेमाल की जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग ने ईवीएम मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर तैयार किया हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र के अनुसार मशीनों की आवश्यकता तथा अतिरिक्त आरक्षित वोटिंग मशीनें निश्चित कर उसके अनुसार ईवीएम मशीन क्रमांक व ईवीएम मशीन रखी गई है। बॉक्स क्र. समेत रैंडोमाइजेशन किया गया है।
अतिरिक्त आरक्षित मशीनें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विशेष तैयार किए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। शुक्रवार को पहला रैंडोमाइजेशन पूरा हुआ है। इस संदर्भ में संपूर्ण जानकारी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को दी गई है और उनकी उपस्थिति में यह प्रक्रिया पूरी की गई। नागपूर व रामटेक लोकसभा निर्वाचन के विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार जरूरी बॅलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट मशीन का रैंडोमाइजेशन पूरा हुआ है। मुद्गल ने कहा कि, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन उपलब्ध कराने के दौरान बैलेट व कंट्रोल यूनिट का वितरण करते समय औसत 24% आरक्षित तो वीवीपैट की औसत 33% आरक्षित मशीनें शामिल हैं।
अभियंता पर आचार संहिता भंग करने का मामला दर्ज
कलमेश्वर तहसील में आदर्श आचार संहिता का अपराध दर्ज होने की पहली घटना हुई है। कलमेश्वर ब्राह्मणी नगरपरिषद के नगर अभियंता देवदत्त नागदेवे पर आदर्श आचार संहिता भंग करने का मामला कलमेश्वर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
नया निर्माणकार्य कराया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव-2019 के मुख्य चुनाव अधिकारी महाराष्ट्र राज्य के आदेशानुसार नगरपरिषद कलमेश्वर ब्राह्मणी की ओर से आदर्श आचार संहिता नियम का उल्लंघन किया गया है। इस बात की शिकायत चुनाव आयोग को मिली। बताया गया कि अभियंता देवदत्त नागदेवे ने आदर्श आचार संहिता के बावजूद कलमेश्वर ब्राह्मणी नप क्षेत्र अंतर्गत नया निर्माणकार्य कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसकी लिखित शिकायत मनोज नेमाजी सहारे ने 20 मार्च को पुलिस स्टेशन कलमेश्वर में की है। शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 220/19 धारा 188 भारतीय दंड संहिता के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।