बरियारपुर भूमियान के भोजन वितरण समूह के द्वारा की जा रही अनियमित्ताओं की शिकायत
पन्ना बरियारपुर भूमियान के भोजन वितरण समूह के द्वारा की जा रही अनियमित्ताओं की शिकायत
डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के अजयगढ विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरियारपुर भूमियान के शासकीय स्कूल प्राथमिक व माध्यमिक में संचालित भोजन वितरण समूह के द्वारा की जा रही घोर अनियमित्ताओं की शिकायत ग्राम पंचायत बरियारपुर भूमियान की उप सरपंच श्रीमती उर्मिला सिंह ने जिला पंचायत पन्ना के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है। उप सरपंच द्वारा की गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि पूर्व में बरियारपुर भूमियान के ग्रामवासियों तथा बच्चों के द्वारा ग्राम के लोगों को तथा मुझे उपसरपंच एवं अन्य ग्राम के जनप्रतिनिधियों को हमारे ग्राम पंचायत बरियारपुर भूमियान क्षेत्र अंतर्गत शासकीय स्कूलों में संचालित भोजन वितरण समूह के द्वारा बच्चों को निर्धारित मापदण्डों के तहत भोजन वितरण न करने तथा भोजन वितरण सामग्री की गुणवत्ता ठीक न होने संबधी जानकारी संज्ञान में लाये जाने पर हम लोगो द्वारा जनप्रतिनिधि होने के नाते पूर्व में उक्त समूहों की कार्यप्रणाली की देखरेख हेतु मौके पर जाकर देखा गया था जो ग्राम में संचालित सरकारी स्कूलों में भोजन वितरण समूहों का कार्य अंत्यंत लापरवाहीपूर्वक तथा मनमाने तरीके से संचालित करना पाया गया था। शिकायती पत्र के उल्लेख किया गया है कि उक्त समूह संचालकों को समूहों का शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही संचालित करने हेतु कहा गया था। उपसरपंच ने समूह के द्वारा की जा रही अनियमित्ताओं की जांच करवाये जाने की मांग की गई। उन्होंने यह भी बतलाया कि भोजन वितरण समूह की कार्यप्रणाली व अनियमित्ताओं को मीडिया ने भी प्रमुखता से कवरेज करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।