देश की तस्वीर बदलने के लिये सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करने की जरुरत

शरद पवार बोले देश की तस्वीर बदलने के लिये सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करने की जरुरत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-05 14:18 GMT
देश की तस्वीर बदलने के लिये सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करने की जरुरत

डिजिटल डेस्क,  शिर्डी । देश की तस्वीर बदलने के लिये आने वाले चुनाव मे सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करने की जरुरत है। आने वाले चुनाव मे  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तस्वीर बदलेगी ऐसा विश्वास राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने जताया । शिर्डी में दो दिवसीय मंथन शिविर के समापन अवसर पर वे बोल रहे थे।  मंच पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील, सांसद प्रफुल पटेल, दिलीप वलसे पाटील, फौजिया खान एवं अन्य  नेतागण मौजूद थे| शरद पवार की तबीयत ठीक न होने से उन्होंने भाषण का आरंभ किया उस्के बाद उनका लिखित भाषण दिलीप वलसे पाटील ने पढ़कर सुनाया|

 पवार ने राज्य एवं केन्द्र की भाजपा सरकार पर टिप्पणी करते हुये आगे कहा की, भाजपा सरकार के काल में क्या हो रहा  है हम देख रहे हैं, कई प्रदेशों में जनता ने भाजपा को सत्ता से दूर रखा लेकिन भाजपा ने इडी, सीबीआई जैसे केन्द्र की यंत्रणा की सहायता लेकर सत्ता काबिज की है, आजतक आम आदमी को इन्कम टैक्स, ईडी,सीबीआई पता नहीं थी लेकिन केंद्र के दुरुपयोग से सबको सारे विभागों के काले चिट्‌ठे समझ में आ रहे हैं| राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार की तबीयत सही नहीं हैं, विगत चार दिनो से उनपर मुंबई के अस्पताल मे इलाज जारी है, डॉक्टर ने उन्हें 15 दिनो तक आराम करने की सलाह दी है लेकिन फिर भी कार्यकर्ताओं की खातिर शरद पवार शनिवार को शिर्डी के मंथन शिविर में पहुंचे|

 

Tags:    

Similar News