कलेक्टर-एसपी ने तनोडिया एवं ग्राम थडोदा में कोरेन्टाईन सेंटर का निरीक्षण किया!
कलेक्टर-एसपी ने तनोडिया एवं ग्राम थडोदा में कोरेन्टाईन सेंटर का निरीक्षण किया!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा कलेक्टर श्री अवधेष शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर ने आज मंगलवार को बालक छात्रवास तनोडि़या में बनाए गए कोरेन्टाईन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कोविड-19 सविभिन्न पैरामीटर की व्यवस्था तथा डोर टू डोर सर्वे की प्रगति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोरेंटाईन सेंटर सर्वसुविधायुक्त हो।
पॉजिटिव मरीजों को जरुरी किट एवं सुविधा प्रदान की जाए। संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए जरूरी सतर्कता बरती जाए। तत्पश्चात कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम थडोदा पहुंचकर गांव में संभावित मरीज एवं बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए बनाए गए कोरेंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम थडोदा में आज दिनांक तक एक भी व्यक्ति कोविड संक्रमित नही होने पर ग्रामीणजनों की प्रशंसा की। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम सचिव, रोजगार सहायक को आगे भी ऐसी व्यवस्था बनाए रखने एवं जरूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी फेस मस्क कवर का उपयोग एवं सोशल दूरी का पालन करे। गांवो में भी जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करवाए, कोई भी व्यक्ति बेवजह घरो से बाहर न घूमे। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री दीतूंसह रणदा भी उपस्थित रहे। विदित हो कि आगर-मालवा जिले की ग्राम पंचायतों में 233 स्थानों पर सर्वसुविधा युक्त कोरोन्टाइन सेंटर बनाए गए हैं। कोरन्टाइन सेंटर में बाहर से आने वाले संक्रमित व्यक्ति तथा गांव के व्यक्तियों जो संक्रमित है तथा उनके यह होम आइसोलेषन में रहने की व्यवस्था नहीं है, उन्हें सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। कोरोंटाइन् में भाप,काढा आदि की व्यवस्था भी की गई है।