कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने किल कोरोना-3 अभियान के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी!
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने किल कोरोना-3 अभियान के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी!
डिजिटल डेस्क | डिंडोरी कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने किल कोरोना-3 अभियान के अंतर्गत सर्दी खांसी और बुखार के रोगियों के प्राथमिक उपचार एवं कोविड-19 सर्वेलेंस के संचालन संबंधी कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए विकासखण्ड स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक सुश्री सृष्टि जंयत देशमुख सहायक कलेक्टर को विकासखण्ड समनापुर, श्रीमति मिनिषा भगवती पाण्डेय अपर कलेक्टर डिंडौरी को विकासखण्ड डिंडौरी, श्री बंसत पिछोड़े अनुविभागीय अधिकारी वन मण्डल डिंडौरी को विकासखण्ड अमरपुर, श्री आर.एल. परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी उत्पादन वन मण्डल डिंडौरी को विकासखण्ड बजाग, श्री डी.एस. बघेल कार्यपालन यंत्री आरईएस डिंडौरी को विकासखण्ड करंजिया, श्री यू.के. गोठिया महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय डिंडौरी को विकासखण्ड मेहंदवानी एवं श्री वंशगोपाल सिंह सांडया कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग डिंडौरी को विकासखण्ड शहपुरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने किल कोरोना-3 अभियान के अंतर्गत उक्त अधिकारियों को सर्वेक्षण दल के द्वारा किये जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण और सर्वेक्षण दल के द्वारा एकत्र नमूने की कार्यवाही पर निगरानी रखनी होगी।
कंटेनमेंट क्षेत्रों जिसमें माईक्रो कंटेनमेंट शामिल है, वहां की गतिविधियों की मॉनीटरिंग और विकासखण्ड अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की जानकारी प्रस्तुत करेंगे।