कलेक्टर ने तहसीलदार नजूल श्री पाटिल के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये अभियोजन स्वीकृति हेतु प्रमुख राजस्व आयुक्त को पत्र भेजा!
कलेक्टर ने तहसीलदार नजूल श्री पाटिल के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये अभियोजन स्वीकृति हेतु प्रमुख राजस्व आयुक्त को पत्र भेजा!
डिजिटल डेस्क | उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने तहसीलदार नजूल श्री सुनील पाटिल के विरूद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 की धारा-56 के अन्तर्गत कार्यवाही संस्थित किये जाने हेतु अभियोजन स्वीकृति प्रदान करने के लिये मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख राजस्व आयुक्त को पत्र प्रेषित किया है।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी गाईड लाइन के उज्जैन जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिये तहसीलदार नजूल श्री सुनील पाटिल को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया था तथा 25 मार्च को समस्त इंसीडेंट कमांडर को बैठक में मौजूद होने के लिये फोन पर सूचना दी गई थी।
सूचना होने के बावजूद तहसीलदार नजूल श्री सुनील पाटिल न तो बैठक में मौजूद रहे और न ही उक्त आदेश प्राप्त किया। इसके उपरान्त कलेक्टर द्वारा श्री सुनील पाटिल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु संभागायुक्त को प्रस्ताव प्रेषित किया गया, जिसके तारतम्य में संभागायुक्त द्वारा श्री पाटिल को एससीएन जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया, किन्तु श्री पाटिल द्वारा आज दिनांक तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया।