कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने सोमवार को टीकाकरण महाअभियान के संबंध ली बैठक!

टीकाकरण महाअभियान कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने सोमवार को टीकाकरण महाअभियान के संबंध ली बैठक!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-14 09:16 GMT
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने सोमवार को टीकाकरण महाअभियान के संबंध ली बैठक!

डिजिटल डेस्क | डिंडोरी कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि जो सरपंच, उप-सरपंच और वार्ड मेम्बर टीकाकरण में आगे आकर प्रशासन का साथ नहीं दे रहे हैं, उन्हें पद से पृथक किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवार में किसी एक व्यक्ति का भी टीका नहीं लगा है, तो उस परिवार को राशन वितरण नहीं किया जाएगा। कलेक्टर श्री झा ने टीका नहीं लगवाने वाले व्यक्तियों का बस से आवागमन करने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी सवारी एवं मालवाहक वाहनों के चालक सहित आवागमन करने वाले व्यक्तियों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री झा ने जिले के बाहर से आने वाले लोगों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण व उनका टीकाकरण करने निर्देश दिए हैं। कोविड-19 संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, धर्मगुरू, सामाजिक संगठनों का सहयोग जरूरी है।

सभी लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। कलेक्टर श्री झा सोमवार को व्ही.सी. कक्ष में टीकाकरण महाअभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, नगर परिषद डिंडौरी उपाध्यक्ष श्री महेश पाराशर, एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई, श्री अवधराज बिलैया, श्री जयसिंह मरावी, श्री प्रभात जैन, श्री लक्ष्मण ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रमेश मरावी, सीएमओ नगर परिषद डिंडौरी श्री राकेश शुक्ला, तहसीलदार डिंडौरी श्री बिसन सिंह ठाकुर, सहायक संचालक जिला महिला सशक्तिकरण विभाग श्री श्याम सिंगौर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News