कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र ग्राम बढि़या का किया आकस्मिक दौरा!
कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र ग्राम बढि़या का किया आकस्मिक दौरा!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने आज मंगलवार को ग्राम बढि़या तहसील सुसनेर के आंगनवाड़ी केन्द्र का आकस्मिक दौरा कर निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पूरक पोषण आहार के बारे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गर्भवती महिला एवं बच्चों के टीकाकरण तथा कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर एवं सही ढंग से हो। दर्ज कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु निरन्तर प्रयास करें।
बच्चों के अभिभावक को पूरक पोषण आहार के बारे में जागरूक करते हुए बच्चों का नियमित संतुलित आहार देने के लिए सतत् प्रेरित करें, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो सकें। कलेक्टर ने इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की जानकारी भी प्राप्त की जिसमें पाया कि गांव में 270 व्यक्तियों को पेंशन योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने आपके द्वार-आयुष्मान अभियान के तहत् पात्र परिवारों के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दीतूसिंह रणदा, एसडीएम सुसनेर श्री केएल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।