जन सेवा मित्रों को कलेक्टर ने प्रदान किए प्रशस्ति पत्र

पन्ना जन सेवा मित्रों को कलेक्टर ने प्रदान किए प्रशस्ति पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-09 07:06 GMT
जन सेवा मित्रों को कलेक्टर ने प्रदान किए प्रशस्ति पत्र

डिजिटल डेस्क,पन्ना। ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा सीएम जन सेवा मित्र जयपाल पटेल और गणेश चौरसिया को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पंजीयन और प्रचार-प्रसार के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अनुविभागीय अधिकारी भारती मिश्रा, जनपद पंचायत पवई के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप सिंह और एआईजीजीपीए जिला समन्वयक सीएम फैलो रवीश पाठेकर के मार्गदर्शन में लाडली बहना योजना के पंजीयन का कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस हेतु प्रतिदिन 75 जनसेवा मित्र 5 विकासखंडों में आवंटित अलग-अलग पंचायतों में जाकर विभिन्न नवाचारों एवं कर्मठता के साथ योजना का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जनसेवा मित्र का यह प्रयास होता है कि हर पात्र तक योजना की जानकारी पहुंचे एवं कोई भी पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित ना रह पाए।

इसी क्रम में जनसेवा मित्रों द्वारा जगह-जगह पर जागरूकता हेतु दीवार लेखन किया जा रहा है। उनके द्वारा बनाई जा रही रंगोलियां भी प्रचार में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। लाडली बहना योजना से जुडने हेतु कुछ प्राथमिक चरण जैसे समग्र केवाईसी, समग्र आधार लिंक एवं बैंक की डीबीटी सक्रियता को पूरा करने के लिए भी जनसेवा मित्र पात्र हितग्राहियों की लगातार सहायता कर रहे हैं। सहायता के इस क्रम में जनसेवा मित्र पंचायतों में बैठकर तथा गांव में घर-घर जाकर योजना की जानकारी देने के साथ ही साथ पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी कराने में सहयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शिविर में जनपद शिक्षा केन्द्र से विकास खंड स्रोत समन्वयक डॉ. अरविंद सिंह, पुष्पराज सिंह, सिमरिया तहसीलदार आस्था चढ़ार, ग्राम पंचायत मोहन्द्रा से सरपंच अरूण कुमार चौरसिया, सचिव राजेन्द्र कुमार गर्ग, रोजगार सहायक आकांक्षा चौरसिया, शिक्षक रामचंद्र चौरसिया और समस्त सहयोगी टीम उपस्थित रही। 

Tags:    

Similar News