कलेक्टर ने नागरिकों से की मास्क लगाने व फिजिकल दूरी का पालन करने की अपील!
कलेक्टर ने नागरिकों से की मास्क लगाने व फिजिकल दूरी का पालन करने की अपील!
डिजिटल डेस्क | सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 महामारी के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए फिजिकल दूरी का पालन करते हुए मास्क का उपयोग अनिवार्यतः करें। उन्होंने कहा कि जब भी घर से निकले तो मास्क लगाकर निकले तथा दूसरों को भी मास्क लगाने, फिजिकल दूरी के नियमो का पालन करने के साथ ही बार-बार हाथ धोने तथा सेनेटाइज करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी हो रही हो तो बिना किसी देरी के तुरंत ही नजदीक के फीवर क्लीनिक या शासकीय स्वास्थ्य संस्था में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।
उन्होने कहा कि सैंपल देने वाले व्यक्ति अपने परिवार एवं समुदाय के लोगों से दूरी बनाए रखे, होम कोरोनटाईन होने पर घर के बाहर बिल्कुल ना निकले, हमेशा मास्क का उपयोग करें, नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साफ पानी, साबुन या सेनिटाईजर से साफ करें।
इससे आप स्वयं को अपने बुर्जुग माता-पिता, अपने छोटे-छोटे बच्चो के स्वस्थ को सुरक्षित रखते हुए कोरोना बीमारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।