कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा वीसी के माध्यम से कोविड-19 की समस्त एसडीएम के साथ समीक्षा मीटिंग ली!
कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा वीसी के माध्यम से कोविड-19 की समस्त एसडीएम के साथ समीक्षा मीटिंग ली!
डिजिटल डेस्क | सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा बुधवार को एनआईसी में बीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के समस्त एसडीएम / सीईओ/ बीएमओ/ तहसीलदार/ सीएमओ/ से कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।
कलेक्टर द्वारा समस्त एसडीएम से किल कोरोना 02 सर्वे में लगी टीमों के पास दवा उपलब्ध होना चाहिये इसकी व्यवस्था बीएमओ के माध्यम से या सीएमएचओ के माध्यम से जिला स्टोर से प्राप्त करें । आयुष विभाग के द्वारा काढ़ा/ग्लोय की गोली/नाँक में डालने वाली दवा की व्यवस्था करेंगे सभी जनपदों के पास भेजें।
जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जावे ग्राम से दो से अधिक व्यक्ति मोटर साईकिल पर निकलता है तो सख्त कार्यवाही की जावे। जनता कर्फ्यू का का कड़ाई से पालन कराने हेतु एसडीएम पुलिस एवं सीएमओ, तहसीलदार के साथ टीम बनाकर भ्रमण करें एवं कार्यवाही करें।
फीवर क्लनिक, मेडीसिन किट, सैम्पलिंग, ओपीडी, आर.आर.टी. टीम, एम.एम.यू.टीम एवं प्रचार-प्रसार की जानकारी ली गई। कोविड केयर सेंटर पर मंत्री महोदय द्वारा कभी भी भ्रमण किया जा सकता है इस हेतु समस्त कोविड केयर सेंटरों पर संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।
5 से अधिक केविड-19 केस निकलने वाली पंचायतों पर विशेष ध्यान रखा जावे। मालथौन एवं शाहगढ़ ब्लॉक में अभी केसों की संख्या कम है इसलिये और अधिक संक्रमण न फैले ऐसे प्रयास करते रहें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त बी.एम.ओ. को निर्देश दिये है कि थर्मल स्क्रीनर/ऑक्सोमीटर एवं अन्य दवा किट सभी टीमों के पास समान रूप से उपलब्ध हों।
5 प्रकार की दवाओं की किट बनाकर सीईओ जनपद को उपलब्ध करावें। समीक्षा एवं व्यवस्था की गई की जानकारी ली गई।