आइल पेंट के डिब्बे में गिरा कोबरा, सर्पमित्रोंं ने आंखें फूटने से बचाई
दिया जीवनदान आइल पेंट के डिब्बे में गिरा कोबरा, सर्पमित्रोंं ने आंखें फूटने से बचाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सर्पमित्रों ने एक कोबरा सांप की आंखें फूटने से बचाया। डिस्टेम्पर आइल पेंट के डिब्बे में गिरा 5 फीट का कोबरा पेंट में पूरी तरह डूब गया था। वह ठीक से रेंग नहीं पा रहा था। वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने वाठोड़ा बस्ती के सावन नगर में पहुंचकर सांप की जान बचाई। आॅइल पेंट में सने कोबरा को साफ कर उसे जंगल में छोड़ दिया।
दिखाई नहीं दे रहा था
सावन नगर वाठोड़ा निवासी संदीप पारडकर के घर में डिस्टेम्पर आॅइल पेंट के डिब्बे में कोबरा गिरा था। परिजनों ने इसकी जानकारी सर्पमित्र नितीश भांदककर को दी। उसने सर्पमित्र अंकित खालोडे, विशाल नागपुरे, चेतन रेवतकर और भाविक वांढरे के साथ सांप को बाहर निकाला। आंखों पर पेंट लगने से उसे दिखाई नहीं दे रहा था।
तार में फंसे उल्लू को बचाया
सर्पमित्र भूषण पुजारी, केतन देशमुख और आकाश केशेट्टीवार ने गत दिनों बैद्यनाथ चौक में तारों के बीच फंसे एक उल्लू की जान बचाई। सर्पमित्रों ने उसे सेमिनरी हिल्स स्थित ट्रांजिट सेंटर में पहुंचाया।