MP: कोयले से लदी मालगाड़ी के एक दर्जन से ज्यादा डिब्बे पुल से नीचे गिरे, पिछले साल हुआ था तीसरी लाइन का काम पूरा
MP: कोयले से लदी मालगाड़ी के एक दर्जन से ज्यादा डिब्बे पुल से नीचे गिरे, पिछले साल हुआ था तीसरी लाइन का काम पूरा
Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-09 17:40 GMT
अनूपपुर। राज्य के अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर से निगौरा के बीच जरेली रेल पुल पर बिलासपुर से अनूपपुर की ओर आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे पुल के नीचे गिर गए। यह घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे की है।
बिलासपुर से कटनी के लिए तीसरी लाइन बिछाने का कार्य जारी है। पेंड्रा से लेकर निगोरा तक 26 किलोमीटर रेल लाइन का कार्य गत वर्ष लॉकडाउन के दौरान पूरा कर लिया गया था। जिसका परीक्षण भी किया जा चुका था वही मालगाड़ी इसी तीसरी रेल लाइन से निगोरा तक आ रही थी।
इस घटना में मालगाड़ी के लगभग 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर कर पुल के नीचे गिर गए। घटना किस वजह से हुई फिलहाल इसका पता नही लग पाया है। मौके पर रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ अनूपपुर व जैतहरी पुलिस भी मौके पर पहुंच कर घटना की वजह की जांच में जुटे हुए हैं।