किल कोरोना-3 अभियान को लेकर सीएमओ ने सर्वे दल को जारी किए आवश्यक निर्देश!
किल कोरोना-3 अभियान को लेकर सीएमओ ने सर्वे दल को जारी किए आवश्यक निर्देश!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार किल कोरोना-3 अभियान की शुरूआत नगर परिषद नलखेड़ा द्वारा कर दी गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामचंद्र शिंदल ने अभियाल अन्तर्गत सर्विलेंस कार्य हेतु गठित सभी दलों को अभियान के क्रियान्वयन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सर्वे के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया।
सीएमओ ने बताया कि किल कोरोना अभियान अन्तर्गत नगर के सभी 15 वार्डो में दलों का गठन किया गया है। जिसमें सभी दलों द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर कोरोना से सबंधित लक्षणों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार आदि की जानकारी लेकर, संक्रमित मरीज को मेडिकल किट उपलब्ध करवाएंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नागरिको से अपील की है कि वे मास्क का उपयोग हमेशा करे, दो गज की दूरी बनाए रखे एवं अपने हाथों को बार बार साबुन से धोएं।
साथ ही यदि कोई व्यक्ति सर्दी, बुखार इत्यादि लक्षण से पीड़ित है तो सर्वे दलों को इसकी जानकारी अवश्य दे ताकि समय पर उपचार किया जा सके। इस दौरान गठित सर्वे दलों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सीएचएमओ, आशा कार्यकर्ता, नगर परिषद कर्मचारी आदि उपस्थित थे।