आजादी के अमृत महोत्सव पर एमसीयू में स्वच्छता अभियान और पौधारोपण सम्पन्न
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव पर एमसीयू में स्वच्छता अभियान और पौधारोपण सम्पन्न
- पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
डिजिटल डेस्क,भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर्व पर एमसीयू की एनसीसी और एनएसएस इकाई ने परिसर में स्वच्छता अभियान के साथ विवि परिसर में पौधारोपण किया गया।
यूनिवर्सिटी के एन.सी.सी. ट्रूप और एन.एस.एस. इकाई के सयुक्त आयोजन में एन.सी.सी. कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों ने अभियान में श्रमदान किया साथ ही स्थानीय लोगों में इसके प्रति जागरूक किया।
एनसीसी एवं एनएसएस की इकाई से जुड़े स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए आज़ादी के अमृत महोत्सव के प्रमुख डॉक्टर श्रीकांत सिंह ने कहा कि आज पर्यावरण वैश्विक चुनौती बना हुआ है। ऐसे में आवश्यक है कि हम सब मिलकर पर्यावरण की रक्षा कर उसे संवर्धन करने का कार्य करें। सबको याद रखना होगा कि प्रकृति संरक्षण हम सबका साझा दायित्व है। इस अवसर पर डॉक्टर श्रीकांत सिंह ने स्वयंसेवकों और कैडेट्स को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प प्रतिज्ञा भी दिलाई।
हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान के तहत रक्षाबंधन के अवसर पर राखी कलेक्शन फॉर अवर सोल्ज़र्स कार्यक्रम कर एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स और विश्वविद्यालय छात्र छात्राओ ने राखी का कलेक्शन कर थ्री ई एम ई सेन्टर, भोपाल को भेंट किया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर के. जी. सुरेश, विश्वविद्यालय के एन.सी.सी. ट्रूप के ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट मुकेश कुमार चौरासे, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. मनीष माहेश्वरी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर श्रीकांत सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर संजीव गुप्ता, सहायक प्राध्यापक राहुल मैन्युअल खड़िया, डॉक्टर अरुण खोबरे ने सभी सहभागी विद्यार्थियों को "हर घर तिरंगा अभियान" से जुड़ कर स्वच्छता अभियान और पौधारोपण में सहभागिता हेतु सराहना की।