डबल लॉक केंद्र से दे रहे किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्धता के दावे

सिवनी डबल लॉक केंद्र से दे रहे किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्धता के दावे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-01 11:53 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क सिवनी रबी सीजन में किसानों को खाद की उपलब्धता केे लिए डबल  लॉक केंद्रों से खाद बांटी जा रही है। खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए दुकानों  की बजाय डबल लॉक से वितरण किया जा रहा है। कृषि विभाग का कहना है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। जहां पर समस्या आ रही है वहां पर खाद पहुंचाई जा रही है। कृषि विभाग के उपसंचालक मोरिश नाथ ने बताया कि वर्तमान में यूरिया  5424 एमटी,डीएपी 1539,एनपीके 3499,एमओपी 282 और एसएसपी का 5060 एमटी भंडारित है।  साथ ही जिले के 7 डबल लॉक केन्द्रों के गोदामों में यूरिया 779 ,डीएपी 272 और एनपीकेएस 567 एमटी उर्वरक भण्डारित है।57 सेवा सहकारी समितियों मे यूरिया 967, डीएपी 553 ,एमओपी 85 ,एसएसपी 908 और एनपीकेएस 647 एमटी है। इसी प्रकार निजी लायसेंसधारी थोक उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 71 ,डीएपी 63 ,पोटाश 106 ,सुपर फ ास्फेट 980 और एनपीके 423 एमटी है। निजी लायसेंसधारी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 771 ,डीएपी 82,पोटाश 40 ,सुपर फ ास्फेट 1274 और एनपीके 737 मीट्रिक टन उर्वरक भण्डारित है।  सहायक संचालक पवन कुमार कौरव और एसडीओ प्रफुल्ल घोड़ेश्वर ने डबल लॉक केंद्र सिवनी का निरीक्षण किया। इस दौरान किसनों को डॅबल लॉक केन्द्र सिवनी एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के कॉउन्टर लगवाकर उर्वरक वितरण कराया।

Tags:    

Similar News