सिटी सर्वे का अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ाया
कार्रवाई सिटी सर्वे का अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सिविल लाइंस स्थित सिटी सर्वे कार्यालय में भू-मापन कार्यालय-3 के परीरक्षण भू-मापन अधिकारी प्रकाश बालकृष्ण निंदेकर (46) को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी के दस्ते ने रंगेहाथ धर-दबोचा। आरोपी प्रकाश निंदेकर के खिलाफ सदर थाने में रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के ही कार्यालय में उक्त कार्रवाई 3 मई को हुई।
खुद पैसे लेने तैयार हुआ
एसीबी सूत्रों के अनुसार, एमबी टाउन झिंगाबाई टाकली, नागपुर निवासी 38 वर्षीय पीड़ित (शिकायतकर्ता) व्यक्ति की शिकायत पर एसीबी ने जाल बिछाकर परीरक्षण भूमापन अधिकारी प्रकाश निंदेकर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पीड़ित ने एसीबी के पास शिकायत की थी कि उसने माता-पिता के मालिकाना घर को अपने नाम पर कराने के लिए सिटी सर्वे कार्यालय में भूमापन कार्यालय-3 के परीरक्षण भूमापन अधिकारी प्रकाश निंदेकर से मुलाकात की। अधिकारी ने पीड़ित के माता-पिता के घर का म्यूटेशन करके देने के बदले में उससे 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। आरोपी प्रकाश ने 5 हजार रुपए खुद लेने की तैयारी दिखाई, तब पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी प्रकाश के खिलाफ एसीबी कार्यालय में 3 मई को शिकायत कर दी।
छानबीन में पुष्टि
छानबीन में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगने की बात उजागर होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों से मिला। एसीबी के दस्ते ने 3 मई को आरोपी के कार्यालय में जाल बिछाया। आरोपी ने जैसे ही 5 हजार रुपए की रिश्वत ली, एसीबी ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने अपने पद का दुरुपयोग कर खुद के फायदे के लिए रिश्वत ली। आरोपी प्रकाश को गिरफ्त में लेकर उसके खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज किया गया। एसीबी के अधीक्षक राहुल माकणीकर, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते, पुलिस उपअधीक्षक महेश चाटे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। एसीबी की पुलिस उपअधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक प्रवीण लाकडे, महिला नायब सिपाही सारंग बालपांडे, गीता चौधरी, आशू श्रीरामे, करुणा सहारे, अस्मिता मेश्राम, चालक नायब सिपाही अमोल भक्ते ने कार्रवाई की।