एक के बाद एक हुए बम विस्फोट से सहमे नागरिक

निष्क्रिय किए गए एक्सपायरी डेट के बम एक के बाद एक हुए बम विस्फोट से सहमे नागरिक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-29 10:34 GMT
एक के बाद एक हुए बम विस्फोट से सहमे नागरिक

डिजिटल डेस्क,  वर्धा । पुलगांव स्थित केन्द्रीय गोला बारूद भंडार के सोनेगांव सेंटर में कई दिन से कालबाह्य बम निक्रिष्य करने का काम शुरू है। इस दौरान शहर में अचानक एक के बाद एक हुए विस्फोट की आवाज से शहरवासी सहम गए। करीब एक घंटे तक शहर में बम विस्फोट की आवाज होते रही। जिससे नागरिक डर गए। अंतत: यह विस्फोट शहर से 30 किमी दूरी पर स्थित सोनेगांव में गोला बारूद भंडार परिसर में होने की पुष्टि होते ही नागरिकों ने राहत की सांस ली। तीस किमी दूरी पर भारतीय सैन्यदल का गोला बारूद भंडार है। जहां पर अवधि खत्म हुए बम निष्क्रिय किए जाते हंै।
शुक्रवार की सुबह ही इस तरह से कालबाह्य बम निष्क्रिय किए गए। इस संदर्भ में आसपास के गांवों को जानकारी दी गई थी। नियमित रूप से यहां इस तरह की कार्रवाई होती है। जिससे ग्रामीणों को इसकी आदत है। परंतु वर्धा शहर वासियों के लिए यह अनुभव नया था। जिससे एक घंटे तक एक के बाद एक होते बम विस्फोट की आवाज से नागरिक डर गए थे। जितनी गहराई में बम निष्क्रिय किए जाते हंै उस पर आवाज की गति तय होती है। परंतु बम निष्क्रिय करते समय आस-पास के सोनेगांव, येसगांव, मुरदगांव, केलापुर, जामनी, आगरगांव को काफी झटके लगते हंै। एक दो वर्ष पूर्व गांव के कच्चे घरों में दरारे पड़ गई थी। अब घर के बर्तन इन विस्फोट से गिर जाते हंै। सोनेगांव परिसर में यह बम निष्क्रिय करने का काम चलता है। गत दो दिनों से यह काम शुरू है। जिससे घरों में दरारे पड़ने की घटनाएं हो रही है।

Tags:    

Similar News