छह गांव के नागरिकों को तय करनी पड़ रही 20 कि.मी.की दूरी
अतिवृष्टि से बह गई पुलिया छह गांव के नागरिकों को तय करनी पड़ रही 20 कि.मी.की दूरी
डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के ग्रामीण इलाकों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर वर्ष केंद्र और राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की निधि उपलब्ध करवायी जाती है। संबंधित विकास कार्य निम्न स्तर के किये जाने से इसका खामियाजा ग्रामीाणों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सिरोंचा तहसील में उजागर हुआ। तीन वर्ष पूर्व तहसील के परसेवाड़ा गांव के पास मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क व पुल का निर्माणकार्य किया गया। 2 माह पूर्व हुई अतिवृष्टि में यह पुल पूरी तरह बह गया, जिसके कारण पिछले दो महीनों से क्षेत्र के 6 गांवों के नागरिकों को आवागमन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पुल पूरी तरह बह जाने से अब क्षेत्र वासियांे को 20 किमी का लंबा सफर तय कर सिरोंचा मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019 में तहसील के बोरपल्ली, नेमड़ा, टेकड़ा, येल्ला, मोयाबिनपेठा, परसेवाड़ा, चिक्केला गांव के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माणकार्य मंजूर किया गया। जिले के तत्कालीन पालकमंत्री अमरीश आत्राम के हाथों इस निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया गया। परसेवाड़ा नाले में एक पुल का निर्माणकार्य भी इसी कालावधि में पूर्ण किया गया। लेकिन यह निर्माणकार्य निम्न स्तर का किया जाने से दो माह पूर्व हुई अतिवृष्टि में पुल पूरी तरह बह गया। राष्ट्रीय महामार्ग से जोड़ने वाली सड़क पुल के कारण कट जाने से अब ग्रामीणों को आवागमन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुल का निर्माणकार्य किये जाने सिरोंचा की दूरी नाममात्र थी। लेकिन पुल बह जाने से लेागों को 20 किमी का सफर तय कर सिरोंचा पहुंचना पड़ रहा है। इस निर्माणकार्य की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग क्षेत्र के नागरिकों ने की है।