नागरिकों ने पुलिस को सौंपे 20 राइफल
पीलएलजीए सप्ताह का अंतिम दिन भी रहा शांतिपूर्ण नागरिकों ने पुलिस को सौंपे 20 राइफल
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। अहेरी तहसील के जिमलगट्टा उपविभाग के तहत आने वाले दामरंचा उपपुलिस थाना क्षेत्र के गांवों के नागरिकों ने स्वयं होकर गुरुवार, 8 दिसंबर को अपने पास के 20 राइफल पुलिस विभाग को सौंपकर एक बार फिर नक्सलियों का विरोध दर्शाया है। गड़चिरोली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने नक्सलियों के पीलएजीए सप्ताह के मद्देनजर जिलेभर में अलर्ट घोषित किया था। एसपी की अपील के बाद ही लोगों ने स्वयं होकर अपने हथियार पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की है। बता दें कि, नक्सलियों द्वारा 2 से 8 दिसंबर की कालावधि में पीएलजीए सप्ताह मनाया गया। इस सप्ताह में नक्सली किसी भी विध्वसंक घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाये। पुलिस विभाग की अचूक रणनीति के कारण नक्सलियों का यह सप्ताह पूरी तरह विफल साबित हुआ है। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में दामरंचा के प्रभारी अधिकारी राजेंद्र कपले ने सभी 20 नागरिकों का स्वागत किया। इस समय दामरंचा के पुलिस उपनिरीक्षक उमेश कदम, पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी लोखंडे, पुलिस उपनिरीक्षक सचिन घोडके समेत अन्य जवान उपस्थित थे।