चंकी के बाउंसर ने फिल्म की शूटिंग देख रहे बच्चों को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज

चंकी के बाउंसर ने फिल्म की शूटिंग देख रहे बच्चों को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-13 20:22 GMT
चंकी के बाउंसर ने फिल्म की शूटिंग देख रहे बच्चों को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज

डिजटल डेस्क, भांडेर (दतिया)। एक्टर चंकी पांडे की फिल्म की शूटिंग देखने पहुंचे बच्चों को उनके बाउंसरों द्वारा दंड देने की घटना पर केस दर्ज हो गया है। बच्चों को मुर्गा बनाने का वीडियो वायरल होते ही मासूमों के साथ इस बेरहमी चर्चा का विषय बन गई। लोगों ने बाउंसरों की के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। मामला पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद आरोपी बाउंसर राजेश और हरप्रीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

दरअसल, बड़ौनी किले के पास वेब फिल्म दुनाली की शूटिंग चल रही है। शूटिंग देखन के लिए बच्चे भी चले गए। इस पर बाउंसरों ने बच्चों को मुर्गा बना दिया। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। शिकायत होने पर बड़ौनी पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता चंकी पांडे के साथ अन्य कलाकार भी आए हैं।

किले के आसपास ही उसकी शूटिंग चल रही है। जानकारी मिलने पर शूटिंग देखने के लिए बच्चे पहुंच गए। इस पर वहां पर तैनात बाउंसरों ने बच्चों को भगाया। जब वह नहीं भागे तो उनको मुर्गा बना दिया। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसकी पुलिस को शिकायत मिलने पर उसने जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News