चित्रकूट विधायक को धमकाने वाले अनूपपुर में गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिग भी नाबालिग के मोबाइल से ही किया गया था कॉल

चित्रकूट विधायक को धमकाने वाले अनूपपुर में गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिग भी नाबालिग के मोबाइल से ही किया गया था कॉल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-02 09:08 GMT
चित्रकूट विधायक को धमकाने वाले अनूपपुर में गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिग भी नाबालिग के मोबाइल से ही किया गया था कॉल

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के ऑपरेटर को फोन कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को अनूपपुर जिला मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी सतना जिले के कोटर थाना के ग्राम महुती निवासी सुखेंद्र सिंह २५ वर्ष पिता रघुराज सिंह अनूपपुर में रहकर ठेकेदारी का कार्य करता है। उसने एक नाबालिग के मोबाइल से धमकाने वाला फोन किया था। पुलिस ने १७ वर्षीय नाबालिग को भी हिरासत में लिया है। मामला सामने आने के बाद सतना पुलिस द्वारा अनूपपुर पुलिस को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया था। जिसके बाद अनूपपुर पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ली तो जिला मुख्यालय स्थित केडिय़ा पेट्रोल पंप के पास लोकेशन मिली।

मोबाइल लोकेशन से मदद
जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस की टीम जिसमें उप निरीक्षक अजय बैगा, सुरेश अहिरवार समेत आरक्षक शामिल थे, उन्होंने स्थल का जायजा लिया। जहां से सुखेंद्र सिंह को अभिरक्षा में लिया गया। उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों से मजदूरों को लाकर यहां पर मजदूरी का कार्य करवाता है। जिसमें भवन निर्माण व टाइल्स का कार्य शामिल है। बेनीबारी में निवास करने वाले 17 वर्षीय नाबालिग से उस मोबाइल को जब्त कर लिया गया है, जिससे विधायक के ऑपरेटर को फोन किया गया था। नाबालिक ने फोन कॉल के संबंध में अनभिज्ञता बतलाते हुए कहा कि सुखेंद्र ने ही उसके फोन से कहीं फोन किया था। जिसकी उसे जानकारी नहीं है। आरोपी के गिरफ्तार होने की सूचना सतना पुलिस को दे दी गई है। देर शाम सतना पुलिस अनूपपुर के लिए रवाना हो चुकी थी।

 

Tags:    

Similar News