चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल का समापन आज, सूचना एवं प्रसारण केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन होंगे मुख्य अतिथि 

मध्य प्रदेश चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल का समापन आज, सूचना एवं प्रसारण केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन होंगे मुख्य अतिथि 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-27 08:45 GMT
हाईलाइट
  • समापन समारोह में पांच श्रेणियों में विजेता फिल्मों के निर्देशकों को अवार्ड दिए जाएंगे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल-2022 का समापन समारोह 27 मार्च को शाम 6:00 बजे रविन्द्र भवन के नवीन सभागार में होगा। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रित राज्यमंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री डॉ. लोगनाथन मुरुगन शामिल होंगे। साथ ही प्रख्यात अभिनेता और पं. लख्मीचंद राजकीय प्रदर्शन एवं दृश्यकला विश्वविद्यालय, हरियाणा के कुलपति  गजेन्द्र चौहान, फिल्म निर्देशक  अभिनव कश्यप और विवेक अग्निहोत्री भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष  दिलीप सूर्यवंशी भी उपस्थित रहेंगे। 

विजेताओं को मिलेंगे अवार्ड  
चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में पांच श्रेणियों में विजेता फिल्मों के निर्देशकों को अवार्ड दिए जाएंगे। अवार्ड के साथ ही कुल 10 लाख के नगद पुरस्कार भी हैं। चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल के इस चौथे संस्करण में 10 विषयों पर डॉक्यूमेंट्री, शार्ट फ़िल्म, एनिमेशन और कैम्पस फिल्में आमंत्रित की गईं थीं। इनमें भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष, स्वाधीन भारत के 75 वर्ष, अनलॉकडाउन, वोकल फॉर लोकल, गाँव खुशहाल-देश खुशहाल, भारतीय संस्कृति और मूल्य, इनोवेशन- रचनात्मक कार्य, परिवार, पर्यावरण एवं ऊर्जा और शिक्षा एवं कौशल विकास विषय शामिल थे। 22 राज्यों से 15 भाषाओं में 712 फिल्में प्रविष्टि के रूप में प्राप्त हुईं, जिनमें से 120 फिल्मों का प्रदर्शन फ़िल्म फेस्टिवल में किया गया। 

आज के कार्यक्रम 
फ़िल्म फेस्टिवल में 27 मार्च को आयोजन स्थल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में सुबह 12:15 से मराठी सिनेमा के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक वामन केंद्रे "अभिनय" विषय पर मास्टर क्लास लेंगे। वहीं, प्रख्यात फ़िल्म निर्देशक एवं पटकथा लेखक  अभिनव कश्यप खुले सत्र को संबोधित करेंगे।

Tags:    

Similar News