रंगोली प्रतियोगिता में निखरी बच्चों की प्रतिभा

अवसर रंगोली प्रतियोगिता में निखरी बच्चों की प्रतिभा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-09 11:31 GMT
रंगोली प्रतियोगिता में निखरी बच्चों की प्रतिभा

डिजिटल डेस्क, वर्धा। स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में पालकों के लिए दिवाली मिलन कार्यक्रम अंतर्गत रंगाकुर-जत्रा रंगाची, उधळण आनंदाची इस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कोरोना के कारण पालक सिर्फ ऑनलाइन पद्धति से ही बच्चों के साथ स्कूली गतिविधियों में शामिल हो पा रहे हैं। वे प्रत्यक्ष रूप से किसी भी स्पर्धा और कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पा रहे है। इसलिए कोरोना का प्रकोप कम होते ही पालकों और शिक्षकों का वार्तालाप हो सके और उन्हें स्कूली गतिविधियों की जानकारी मिल सके इस दृिष्ट इस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

रंगोली स्पर्धा में पूर्व प्राथमिक से माध्यमिक विभाग के 215 पालकों ने तीन प्रकार की रंगोली बिंदुवाली, संस्कार भारती तथा फ्री हैंड डिजाइन का समावेश था। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी स्पर्धकों को विद्यालय द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।। प्रतियोगिता की शुरुआत प्रधानाचार्य बेनी सेम्युअल, उपप्रधानाचार्य नागेश लेनगुरे, पर्यवेक्षिका रीना राऊत, प्रशासकीय अधिकारी राहुल दाते, शिक्षिका भारती ठाकरे, शैलजा माने ने माता सरस्वती की प्रतिमा का पूजन व दीपप्रज्वलन कर की। इसके पश्चात रिबन काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। सभी प्रतियोगिता में पालकों के साथ बच्चों के नानी एवं दादा ने भी भाग लेकर कार्यक्रम को रोचक बनाया। संचालन सुनीता फुलकर ने किया। आभार ज्योति ढोणे ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकोत्तर कर्मचारियों ने सहयोग किया।

Tags:    

Similar News