मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाकर बांटी खुशियाँ जिला स्तर पर बाल हितग्राहियों को मिठाई बांटी व शुभकमनाएँ दी!
कोविड बाल सेवा योजना मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाकर बांटी खुशियाँ जिला स्तर पर बाल हितग्राहियों को मिठाई बांटी व शुभकमनाएँ दी!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोविड-19 काल में अनाथ हुए बच्चों से गुरूवार को संवाद किया। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में बाल हितग्राहियों के साथ मुख्यमंत्रीजी ने दीपावली त्यौहार मनाते हुए खुशियां बांटी एवं अपने हाथों से उन्हें भोजन खिलाया। उपस्थित सभी हितग्राहियों के पास पहुंचकर उनसे आत्मीय चर्चा की एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया तथा दीपावली की शुभकामना दी। उन्होंने बच्चों को संबोंधित करते हुए कहा कि चिंता न करना, आपका मामा आपके साथ है।
बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए कहानियाँ सुनाकर प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। आगर जिला मुख्यालय पर एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री जी का संबोधन सुना गया। इस दौरान अधिकारियों ने कोविड महामारी से अनाथ हुए बच्चों के साथ दीपावली त्यौहार मनाकर खुशियाँ बांटी। बाल हितग्राहियों को कपड़े, मिठाईयां एवं गिफ्ट भी प्रदान किए। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी मनीष चौबे सहित अन्य अधिकारी व बच्चे उपस्थित रहे।