मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया ग्रामीण स्ट्रीट पथ विक्रेता योजना का ऋण वितरण जिले के 382 हितग्राहियों को 38 लाख 20 हजार रूपये का ऋण वितरण किया गया!

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया ग्रामीण स्ट्रीट पथ विक्रेता योजना का ऋण वितरण जिले के 382 हितग्राहियों को 38 लाख 20 हजार रूपये का ऋण वितरण किया गया!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-19 08:00 GMT

 डिजिटल डेस्क| सीधी म.प्र. शासन द्वारा कोरोना काल में छोटे व्यापारियों को लघु पूँजी उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की शुरूआत की थी जिसमें 10 हजार रूपये ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिसके 40 हजार हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपये ऋण का वितरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिन्टो हॉल भोपाल से किया गया तथा 03 हितग्राहियों से चर्चा उपरान्त उनकी सफलता की कहानियॉ साझा की गयी। जिले के 382 हितग्राहियों को 38 लाख 20 हजार रूपये का ऋण वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा हितग्राहियों को नियमित ऋण वापसी की समझाईस दी गई व कहा गया कि ऋण वापस करने के बाद दोबारा 20 हजार रूपये व उसके बाद 50 हजार रूपये प्राप्त कर सकते है तथा अपने जीवन प्रगति पथ पर अग्रसर हो तथा लोकल को बोकल बनाये। उक्त कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राकेश कुमार शुक्ला, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक यू.बी.आई गिरधारी लाल डुई, क्षेत्रीय प्रबंधक एम.जी.बी. शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं डीपीएम म.प्र.डे.रा.ग्रा.आ.मि. संजय चौरसिया व अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी व हितग्राही उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News