Effect of Covid-19: मध्य प्रदेश में लगेगा लॉकडाउन ! PM मोदी के साथ बैठक में CM शिवराज कर सकते हैं समर्थन
Effect of Covid-19: मध्य प्रदेश में लगेगा लॉकडाउन ! PM मोदी के साथ बैठक में CM शिवराज कर सकते हैं समर्थन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस अहम बैठक में टीकाकरण की रणनीति, वर्तमान स्थिति, कोरोना केस, नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे विषयों पर मंथन किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में वैक्सीनेशन की प्रोग्रेस रिपोर्ट देने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन का समर्थन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू!
मध्य प्रदेश में भी भोपाल और इंदौर में नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला हुआ है। प्रदेश के 8 शहर- जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगौन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे। आदेश भी बुधवार 17 मार्च से लागू हो जाएगा। भोपाल में किसी भी प्रकार के धरने, प्रदर्शन, रैली, जूलूस, यात्रा, और समारोह पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।