आज मनाया जाएगा ’छत्तीसगढ़ गौरव दिवस’

छत्तीसगढ़ आज मनाया जाएगा ’छत्तीसगढ़ गौरव दिवस’

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-16 16:44 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आज शुक्रवार (17 दिसंबर) को पूरे प्रदेश में ’छत्तीसगढ़ गौरव दिवस’ मनाया जाएगा। इसके तहत पूर्वान्ह 11 बजे सभी गौठानों में किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगणों तथा वन क्षेत्रों में भी तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों एवं वनोपज प्रबंधन समिति के कार्यालय स्थलों में आयोजन किया जाएगा और ग्रामीणों को  किसानों एवं मजदूरों हेतु संचालित राज्य शासन की योजनाओं और राज्य शासन की चार वर्षो की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। इसी क्रम में प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर, धान खरीदी केंद्रों में किसानों को शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी दी जाएगी।

Tags:    

Similar News