मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया, 14 युवतियों समेत 22 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ सरकार मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया, 14 युवतियों समेत 22 गिरफ्तार
Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-23 16:53 GMT
डिजिटल डेस्क, रायपुर। मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 14 युवतियों समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। रायगढ़ पुलिस ने जोरासांकी (कोलकाता) पुलिस की मदद से कोलकाता में संचालित कॉल सेंटर पर दबिश देकर ये कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार इस कॉल सेंटर का सेटअप ठगों ने अपने लिए बनाया था। इसके जरिए पूरे देश में करोड़ों रुपए की ठगी होने का अनुमान है। सभी आरोपी कॉल कर मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर लोगों को फंसाते थे। लोगों को मोटी रकम देने के साथ ही हर महीने किराये देने की बात करते थे। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से उनके खुद के नीजी प्रयोग के 44 मोबाइल और डायरियां जब्त की हैं।