एमबीबीएस, एमडी डाक्टर बताकर चार जिलों की महिलाओं काे ठगा

चंद्रपुर एमबीबीएस, एमडी डाक्टर बताकर चार जिलों की महिलाओं काे ठगा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-07 10:34 GMT
एमबीबीएस, एमडी डाक्टर बताकर चार जिलों की महिलाओं काे ठगा

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर । कोठारी पुलिस थाना अंतर्गत एक 65 वर्षीय विधवा महिला को फेसबुक के माध्यम से फर्जी आईडी बनाकर प्रेम जाल में फंसाकर 24 तोला सोना चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने  खुद को एमबीबीएस, एमडी डाक्टर बताकर अब तक यवतमाल, नागपुर, भंडारा और चंद्रपुर की महिलाओं को लूटा हे। पुलिस ने चंद्रपुर अपराध शाखा का दल तैयार कर भंडारा भेजा। जहां तकनीकी मदद से आरोपी (फर्जी नाम सुमित बोरकर) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल किया। आरोपी सुमित ने पुलिस को बताया कि वह फर्जी नाम से आईडी बनाता था। 
 आईडी के माध्यम से वह महिलाओं को जीवनसाथी मेट्रोमणी व फेसबुक पर संपर्क कर दाेस्ती करता था। महिलाओं को वह उसकी पत्नी की मौत हो गई है, एक छोटी पुत्री होने की बात बताता था। स्वयं के पास वह दूसरे की लड़की की फोटो भी रखता है। महिलाओं को वह एमबीबीएस, एमडी महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बताता था और सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय अकोला के नाम से आईडी कार्ड व दूसरे व्यक्ति का फोटो लगाया था। सुमित वैद्यकीय महाविद्यालय अकोला कार्यरत होकर 1 लाख 44 हजार रुपए की पेमेंट स्लीप बनाकर महिलाओं को भेजता था और शादी का झांसा देकर विश्वास संपादन कर मैत्री कर उनके घर जाकर कुछ परेशानी बताकर पैसे व जेवरात मांगता था। जेवरात नहीं देने पर चोरी करता था। इस आरोपी का असली नाम सोहम वासनीक होकर वह भंडारा जिले के लाखनी तहसील अंतर्गत भागडी गांव का है। वह एक महाविद्यालय में प्राद्यापक पद पर कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी से 290 ग्राम सोने के जेवर, दो मोबाइल ऐसा कुल 12 लाख 3 हजार रुपए  का माल बरामद किया। उसने यवतमाल, नागपुर, भंडारा की महिलाओं को फंसाने की जानकारी दी। कार्रवाई जिला पुलिस निरीक्षक अरविंद सालवे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक बालासाहेब खाडे, अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक अतुल कावले, नीतेश महात्मे, जमीर पठान, अनूप डांगे, नीतेश महात्मे, प्रमोद कोटनाके, प्रसाद धुलगंडे ने की। 
 

Tags:    

Similar News